धर्मेंद्र कुमार श्रवण शिक्षाश्री को मिला मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023

धर्मेंद्र कुमार श्रवण शिक्षाश्री को मिला मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023

धर्मेंद्र कुमार श्रवण शिक्षाश्री को मिला मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023

धर्मेंद्र कुमार श्रवण शिक्षाश्री को मिला मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023


धारा पब्लिकेशंस इंडिया धमतरी एवं हिंदी विभाग बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 12अगस्त 2023दिन शनिवार को मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ .खेदू भारती "सत्येश" द्वारा सृजित 21 पुस्तकों का विमोचन समारोह पी जी कॉलेज के सभागार में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथ के रुप में श्रीमती विनीता पवार,पूर्व प्राचार्य न.नि .बहु .उ मा वि .धमतरी ,अध्यक्षता डॉ . देवी चौबे,प्राचार्य पी जी कॉलेज धमतरी व विशेष अतिथि डॉ .अलका यादव साहित्यकार बिलासपुर,डॉ .चंद्रशेखर चौबे-पूर्व प्राचार्य पी जी कॉलेज धमतरी,डॉ .शैल चंद्रा लघुकथाकार नगरी सिहावा,वीरेंद्र साहू "सरल" व्यंग्यकार मगरलोड तथा डूमन लाल ध्रुव अध्यक्ष जिला हिन्दी साहित्य समिति धमतरी के करकमलों में बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

 इस अवसर पर देशभर से चयनित 30 विभूतियों को जो साहित्यिक सांस्कृतिक व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में दल्लीराजहरा से धर्मेंद्र कुमार श्रवण शिक्षाश्री नवोदित कलमकार जिसने कोरोनाकाल के समय से आज पर्यंत अपनी पैनी लेखनी के माध्यम से साहित्य के क्षेत्र में समसामयिक भावों को सृजित करने का प्रयास किया है वह प्रशंसनीय व‌ सराहनीय रहा है । अब तक उनके द्वारा हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाखा में स्वरचित गीत ,कहानी, कविता व अन्य विधाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है । उनके द्वारा सृजित रचनाएं पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई है । यह सम्मान उन्हें साहित्यिक, सांस्कृतिक व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट व अमूल्य योगदान के लिए धारा पब्लिकेशन्स इंडिया संस्थान धमतरी ने मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया । 

इसके इस स्वर्णिम उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य श्रीमती एस जाॅनसन एवं समस्त शिक्षकवृंद शास उ मा वि खलारी, हस्ताक्षर साहित्य समिति दल्लीराजहरा,मधुर साहित्य समिति बालोद , राष्ट्रीय कवि संगम बालोद , साहित्य सृजन संस्थान रायपुर, मगसम बिलासपुर ऐसे महान साहित्य संस्थानों ने हर्षित मन से बधाईयां एवं शुभकामनाएं संप्रेषित किये हैं ..।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3