शास एकलव्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मेरी माटी मेरा देश के तहत चलाए कई अभियान
भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना तथा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के आदेशानुसार शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को पंचप्रण की प्रतिज्ञा दिलाया गया, और छात्र-छात्राओं की सहायता से अमृत वाटिका का भी निर्माण महाविद्यालय परिसर में, कार्यक्रम अधिकारी पुरुषोत्तम भुआर्य के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा प्रायोजना कार्य के तहत महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी भी किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरुषोत्तम भुआर्य ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे 'शिलाफलकम्' नाम दिया गया है.
इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। मेरी माटी मेरा देश का सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजूलाल कोसरे के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ साथ ही महाविद्यालय स्टाफ तथा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना व रेडरिर्बन क्लब के स्वयं सेवकों ने भी अपना योगदान दिया।