कांकेर ब्लॉक सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक यादव समाज भवन मेला भाटा कांकेर में धनेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में आहूत की गई
कांकेर ब्लॉक सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक यादव समाज भवन मेला भाटा कांकेर में धनेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में आहूत की गई
आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को कांकेर ब्लॉक सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक यादव समाज भवन मेला भाटा कांकेर में धनेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में आहूत की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया 19 अगस्त 2023 को बस्तर संभाग बंद का हवन किया गया है जिसमें कांकेर ब्लॉक के प्रत्येक परिवार से दो-दो सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य होगी साथ ही साथ आज के उक्त बैठक में कांकेर ब्लॉक में निम्न पदाधिकारी का संगठन विस्तार किया गया है संरक्षक के रूप में सर्वश्री अरुण कौशिक जी हीरामन निषाद हेमंत यादव एवं युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष श्री जयंत अठभैया, उपाध्यक्ष रोशन साहू, सचिव पंकज साहू राकेश धनकर राकेश धनकर एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष सोमदत्त पटेल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया
आज के उपरोक्त बैठक में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के ईश्वर लाल साहू जिला सचिव धनेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष कांकेर तोमेश साहू सचिव ब्लॉक कांकेर ,वेद प्रकाश सिन्हा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांकेर, अश्वनी सिंह नंदू राम यादव ,कमलेश पटेल हरीराम साहू तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।