वर्ल्ड एलीफैंट डे पर समाजसेवी फोटोग्राफर प्रशांत कुमार क्षीरसागर वैश्विक स्तर पर हाथियों संरक्षण को लेकर अपने विचारों को प्रस्तुत किया

वर्ल्ड एलीफैंट डे पर समाजसेवी फोटोग्राफर प्रशांत कुमार क्षीरसागर वैश्विक स्तर पर हाथियों संरक्षण को लेकर अपने विचारों को प्रस्तुत किया

वर्ल्ड एलीफैंट डे पर समाजसेवी फोटोग्राफर प्रशांत कुमार क्षीरसागर वैश्विक स्तर पर हाथियों संरक्षण को लेकर अपने विचारों को प्रस्तुत किया

वर्ल्ड एलीफैंट डे पर समाजसेवी फोटोग्राफर प्रशांत कुमार क्षीरसागर वैश्विक स्तर पर हाथियों संरक्षण को लेकर अपने विचारों को प्रस्तुत किया 


वर्ल्ड एलीफैंट डे पर विशेष 12 अगस्त 20 23 विश्व हाथी दिवस पर्यावरण प्रकृति प्रेमी वन्य जीव प्रेमी समाजसेवी फोटोग्राफर प्रशांत कुमार क्षीरसागर वैश्विक स्तर पर हाथियों संरक्षण को लेकर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने बताया हाथियों स्थिति के बारे में बताया हर वर्ष 12 अगस्त 2023 विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाथियों के संरक्षण के प्रति लोगों हाथी और की संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ावा देना है यही हम सब का उद्देश्य है हाथियों की सुरक्षा और उनकी स्थिति बदलाव लाने का प्रयास करना पृथ्वी पर जीवन और पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सभी जीव जंतु वह पेड़ पौधों के बीच बेहद संतुलन होना अति आवश्यक है धरती पर विशाल हाथी जैसी प्रजाति शामिल हो गई है जो खत्म होने के क गा र पर है इनकी संख्या बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत प्रचार प्रसार करना हम सबकी जिम्मेदारी है पर्यावरण प्रकृति प्रेमी वन्य जीव प्रेमी फोटोग्राफर प्रशांत कुमार शिरसागर 12 अगस्त 2023 का थीम विश्व हाथी दिवस हाथियों की रक्षा करना संरक्षण के बारे में जन जागरूकता और बढ़ावा देना है हाथी को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया है ऐसे में हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी करते हुए संरक्षण और सुरक्षित रखना है हाथियों को जीवन बचा सके हाथियों की संख्या एक समय 10 लाख आबादी थी अब मात्र 27000 हाथी ब चें है 2000 हाथियों को बंधक बना कर रखा गया है हर वर्ष सो हाथियों को मार दिया जाता है हाथी की उम्र हाथी की उम्र 50 से 70 वर्ष तक होती है अभी सबसे दीर्घायु हाथी 82 वर्ष नाम पर दर्ज है हाथियों के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उनके बारे में फैक्ट्स वन बात करना हाथियों में फिलिंग्स की भावना होती है हाथियों में खुशी प्यार दुख तनाव क्रोध फीलींगस भावना होती है आजाद जिंदगी जी रहे विश्व की हाथी हाथी दुनिया का सबसे विशालतम एवं दुर्लभ प्राणी है लेकिन लाखों वर्ष पुराना दुर्लभ जीव हाथी शिकार तस्करी और विनाश की दुर्व्यवस्था के कारण इनकी संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है राज्य से शाही जिंदगी जीने वाले हाथी आन बान शान का प्रतीक समझने वाले हाथी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 अगस्त 2023 विश्व हाथी दिवस मनाया जाता हैहाथी से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट!

जन्म के 20 मिनट बाद ही हाथी का बच्चा अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है.

दक्षिण अफ्रीका में हाथियों का अधिकतम वजन 5 हजार किलो तक बताया जाता है.

 एक स्वस्थ हाथी दिन भर में 150 किलो खाना खाता है और करीब 80 गैलन पानी पीता है

हाथी विश्व के लिए बहुत आवश्यक प्राणी माना जाता है, क्योंकि यह जंगल में रहने वाले अन्य वन्य जीवों के पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) को बनाए रखने में खास भूमिका निभाते हैं.

 वर्तमान में भारत के 14 प्रदेशों में लगभग 65 हजार वर्ग किमी में हाथियों के लिए कुल 30 वन क्षेत्र सुरक्षित एवं सरकार द्वारा संरक्षित है.

 हाथी हमेशा झुंड में चलते हैं, जिससे घने जंगलों में रास्ता खुद-ब-खुद बनता जाता है, जिसका लाभ जंगल के अन्य प्राणियों को मिलता है,

 एशियाई हाथियों की कुल वैश्विक आबादी का 60 प्रतिशत से अधिक भारत में हैं. 

सनातन धर्म में हाथी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है.विश्व हाथी दिवस जंगली हाथियों की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है. यह दिवस हाथियों के अवैध शिकार एवं इसके कीमती दांतों की तस्करी के कारण हाथियों पर बढ़ते खतरों के बारे में शिक्षित करने में मदद करता है. विश्व हाथी दिवस महज हाथी के प्रति जागरूकता बढ़ाना नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है. हाथी राजसी और विस्मयकारी प्राणी है.हाथी संरक्षण के लिए दान करें- विश्व हाथी दिवस हाथियों के अवैध शिकार से बचाने में अहम भूमिका निभाता है. उनकी प्रजातियों के अनुसंधान एवं संरक्षण के इससे जुड़े विश्वसनीय संगठन को कुछ फंड दान करें.

हाथियों के बारे में स्वयं को शिक्षित करें- हाथियों और उनके आवास के बारे में जानकारी के लिए पुस्तक पढ़ें, डॉक्युमेंट्री देखें और ऑनलाइन सर्च करें. जानने की कोशिश करें कि हाथी की सुरक्षा के लिए क्या-क्या किया जा सकता है.

हाथी अभयारण्य का भ्रमण करें- हाथियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए निकटतम अभ्यारण्य अथवा नेशनल पार्क जाएं. वहां हाथी के प्रति अपना समर्थन, प्रशंसा और स्नेह का प्रदर्शन करें.

धन संचय या कार्यक्रम का आयोजन करें- हाथी संरक्षण के लिए जागरूकता एवं धन संग्रह का कार्यक्रम आयोजित करें. इस अवसर पर एक मूवी नाइट, या म्युजिकल नाइट का आयोजन कर टिकट बेचें. चाहें तो एक हाथी गोद ले लें. यहां गोद लेने का आशय किसी अभ्यारण्य में पल रहे हाथी की परवरिश की जिम्मेदारी ले लें.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3