जनपद संपर्क दिवस में समस्याओं का हुआ समाधान

जनपद संपर्क दिवस में समस्याओं का हुआ समाधान

जनपद संपर्क दिवस में समस्याओं का हुआ समाधान

जनपद संपर्क दिवस में समस्याओं का हुआ समाधान


गुरुवार को जनपद पंचायत बागबाहरा मैं मितानिन कार्यक्रम द्वारा आयोजित एक दिवसीय जनसंपर्क दिवस रखा गया। जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों से हितग्राही अपनी समस्या को लेकर जनपद पहुंचे।15 आवेदन के साथ लगभग 50 व्यक्ति शामिल हुए। जिसे जनपद सीईओ द्वारा सभी आवेदनों का अवलोकन कर तुरंत जांच का आदेश दिया गया एवं कुछ आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। ग्राम पंचायत तेंदुकोनहा से जन्म प्रमाण पत्र बनाने, सोना पुट्टी से केवाईसी अपडेट, खुश रूपाली से जमीन संबंधित , नर आ से आधार नाम त्रुटि , कल मी दादर से आवास हेतु ,तेंदू कोना रोजगार गारंटी की राशि प्राप्त, शिकारी पाली विकलांग पेंशन, विराज पाली विकलांग पेंशन , हाथीबहारा शौचालय का राशि अ प्राप्त ,मामा भाचा पेंशन 6 माह से नहीं मिली, शिकारी पाली विकलांग पेंशन, समस्या का आवेदन आए थे। समस्या का समाधान होने के कारण विकासखंड में यह दिवस चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम हेतु मितानिन कार्यक्रम का सराहना कर रहे हैं। जनपद संपर्क दिवस प्रत्येक माह के 1 तारीख को होता है। स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक श्री जनक राम नायक, श्रीमती कांति सिन्हा द्वारा मदद किया जाता है। अधिक जानकारी हेतु अपने पारा के मितानिन दीदी से संपर्क करें।




हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3