बालोद जिला में प्रथम बार होगी जगद्गुरु शंकराचार्य जी के श्री मुख से सात दिवसीय महापुराण की कथा,, प्रचार यात्रा प्रारंभ ,,,,
बालोद जिला में प्रथम बार होगी जगद्गुरु शंकराचार्य जी के श्री मुख से सात दिवसीय महापुराण की कथा,, प्रचार यात्रा प्रारंभ ,,,,
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामडी पाटेश्वर धाम में सदगुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के श्री मुख से होगी श्री ब्रह्मा वेवर्त महापुराण कथा ,,
आज संत श्री राम बालक दास जी ने कुसुमकसा , डौंडी , दल्ली राजहरा , भानूप्रतापपुर , कोरर , कांकेर , एवं केशकाल में बैठक लेकर इस कथा का प्रचार किया एवं सर्व समाज एवं सभी संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को 7 से 13 अप्रैल श्री जामडी पाटेश्वर धाम आने का निमंत्रण दिया साथ ही इस कथा में यजमान बनने के लिए भी सब का आवाहन किया ,,
यात्रा में कुसुमकसा में देवेंद्र महाला जी ने ,, दल्ली में स्वाधीन जैन और समस्त सर्व समाज के लोगों ने , भानुप्रतापपुर में सांसद मोहन मंडावी जी ने एवं कांकेर में टेकेशर जी समेत कई सामाजिक प्रतिनिधियों ने व केशकाल में श्री रामचंद्र वर्मा , विजय अग्निहोत्री जी और समस्त हिंदू युवकों ने संत श्री राम बालक दास जी का स्वागत किया बैठक में हिस्सा लिया श्री राम बालक दास जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उनकी यह धर्म संपर्क यात्रा 20 अप्रैल तक चलेगी जिसमें वह छत्तीसगढ़ के लगभग 30 जिला प्रखंड तक पहुंच कर इस विराट आयोजन का प्रचार कर लोगों को जोड़ेंगे