विधायक ने मनाई होली जनता के संग
बिलासपुर नगर के लोकप्रिय विधायक माननीय शैलेश पांडे के विधायक कार्यालय वेयर हाउस रोड में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एल्डरमैन पार्षद व आम जनता शामिल हुए सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी वह बधाइयां दि इस अवसर पर होली के रंग में सभी रंग गए व होली के गीतों पर झूम उठे होली मिलन समारोह सुबह 12:00 बजे आरंभ हुआ और शाम तक चलता रहा कार्यक्रम के आखिर में सभी के लिए स्वल्पाहार कि भी व्यवस्था की गई थी बड़ी संख्या में लोगों ने स्वल्पाहार ग्रहण किया वह होली मिलन समारोह का आनंद लिया आज के इस कार्यक्रम में मनीष लोहरानी एल्डरमैन सुबोध केसरी एल्डरमैन बंटी गुप्ता काशी रात्रि भरत कश्यप पार्षद भास्कर यादव रामा बघेल मोहनलाल मतवाली रवि बजाज सुनील छाबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मोती थावरानी विनोद साहू कांग्रेश ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए यह जानकारी मनीष लोहरानी के द्वारा दी गई
श्री विजय दुसेजा जी की खबर