भूपेश सरकार का दोहरा चरित्र उजागर

भूपेश सरकार का दोहरा चरित्र उजागर

भूपेश सरकार का दोहरा चरित्र उजागर

भूपेश सरकार का दोहरा चरित्र उजागर



केजरीवाल पहले गारंटी पूरी किए दिल्ली में फिर दूसरे राज्य में गारंटी दिए और पूरी किए, भूपेश जी यहां कुछ कीजिए फिर बाहर गारंटी दीजिए- कोमल हुपेंडी

भूपेश सरकार का दोहरा चरित्र उजागर! हिमाचल में महिलाओं को 1500/माह की लालच देकर वोट मांग रहे ,छत्तीसगढ़ में सरकार दिए फिर भी सिर्फ प्रसाद- कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष

हिमाचल में गारंटी दे रहे 300 यूनिट फ्री बिजली अगर कांग्रेस की सरकार बनी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जनता ने बनाई तो छल क्यों ? 300यूनिट फ्री करो बिजली तुरंत- कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष , आप

छत्तीसगढ़ ह पूछत हे हमन एसना का पाप कर डरे हन भूपेश बघेल जी कि यहां भुरका हिमाचल में रेवड़ी और गजक - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष, आप।

भोला भाला जान के हमको ना समझना पहले चुनावी वादे और 10गारंटी छत्तीसगढ़ में पूरी करना फिर बाहर वादे करना भूपेश कका -आप


रायपुर, भूपेश बघेल आज फिर हिमाचल में 10वादों को 10 गारंटी बोलकर जनता को छल से वोट मांगने गए है छत्तीसगढ़ में सरकार जनता ने बनाई है तो यहां लोगों को तरसा तरसा कर हड़ताल में झोंक कर थोड़ा सा कुछ दे देते है वरना पैसे नहीं है कह कर टाल देते है। मुफ्त बिजली की घोषणा कर आने के बाद से जनता का एक ही सवाल है पहले अभी दो बिजली मुफ्त छत्तीसगढ़ में वरना हिमाचल की जनता को छलना बंद करो। ऐसी बाते बोल गारंटी शब्द का को झूठा न ठहराए। आम आदमी पार्टी ने आज उनको घेरते हुए कहा कि भोला भाला जान के हमको ना समझना पहले चुनावी वादे और 10गारंटी छत्तीसगढ़ में पूरी करना फिर बाहर वादे करना भूपेश कका!!

केजरीवाल पहले गारंटी पूरी किए दिल्ली में फिर दूसरे राज्य में गारंटी दिए और पूरी किए, भूपेश जी यहां कुछ कीजिए फिर बाहर गारंटी दीजिए।कोमल हुपेंडी ने सीधे सवाल किया कि यहां तो भूपेश सरकार सिर्फ हाफ बिजली बिल दे रही है ,वो भी आधा अधूरा है और बहुत सा हिला हवाला है।

 इसके साथ ही महिलाओं को 15-15 सौ रुपए देंगे यदि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश चुनाव के बाद सरकार बनाती है तो यह भी घोषणा भूपेश बघेल ने की है छल से वोट पाने छत्तीसगढ़ में नही दिए आज तक ऐसा क्यों?

 छत्तीसगढ़ ह पूछत हे हमन एसना का पाप कर डरे हन भूपेश बघेल जी  
भूपेश बघेल ने कांग्रेस की ओर से शिमला में प्रचार में कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और गरीब महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने आज यह घोषणा की। धनराशि की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वादों को पूरा करने के लिए राज्य के बजट में उपयुक्त प्रावधान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन वादों को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा, जो जल्द ही जारी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में संभवतः दिसंबर महीने में विधान सभा चुनाव होने जा रहे है।

इन घोषणाओं को लेकर पूरे प्रदेश में लोग भूपेश बघेल की व्यंगात्मक तौर पर वाह कहकर विरोध कर रहे है। सर्व साधारण छत्तीसगढ़ के आम जन का नाराज होकर यह कहना है कि भोला भाला जान के हमको न समझाना भूपेश कका ।
ये घोषणा भूपेश बघेल का दोहरा चरित्र उजागर करती है। गरीब महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी ये भी बड़ा ही दोहरा मापदंड है। छत्तीसगढ़ की जनता को अब सड़क पर आकर सरकार को बताना होगा कि भूपेश बघेल जी यहां आपकी सरकार जनता ने बनाई है और आप बाहर जाकर रेवड़ी बांट रहे है और छत्तीसगढ़ में जनता त्राहि त्राहि कर रही है अब वादे अनुसार भूपेश बघेल को प्रदेश में पहले 300यूनिट बिजली फ्री करना होगा और आम आदमी पार्टी प्रदेश की जन साधारण जनता के अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई भी लड़ेगी और आने वाले दिनों में मूलभूत परिवर्तन लाने का प्रयास करेगी

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3