सेवा एक नई पहल के द्वारा वृद्ध आश्रम में दवाइयां और मेडिकल किट प्रदान की गई

सेवा एक नई पहल के द्वारा वृद्ध आश्रम में दवाइयां और मेडिकल किट प्रदान की गई

सेवा एक नई पहल के द्वारा वृद्ध आश्रम में दवाइयां और मेडिकल किट प्रदान की गई

सेवा एक नई पहल के द्वारा वृद्ध आश्रम में दवाइयां और मेडिकल किट प्रदान की गई

मानसून जनित रोगों के उपचार हेतु मेडिकल कीट का वितरण मानसून जनित आकस्मिक बीमारियों से बचने हेतु सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा प्रति वर्ष भिन्न भिन्न वृद्धश्रमों में एक एक मेडिकल कीट का वितरण किया जाता है इसी तारतम्य में ऑक्सिजन मेन राजेश खरे के नेतृत्व व रतनपुर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमीत बंसल के सहयोग से आज कल्याण कुंज , नारी निकेतन में मेडिकल कीट के साथ साथ - सुवाणी वृद्धाश्रम में फल फ्रूट , बिस्किट आदि का वितरण किया गया -
        
 इस नेक कार्य में सहयोग हेतु संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने पवन अग्रवाल , महेंद्र माखीजा , विकास घई व मनोज सरवानी तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया

 
श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3