हालही में ट्रक व पायल बस के ज़बरदस्त टक्कर के बाद दोनों ही तरफ से डौण्डी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

हालही में ट्रक व पायल बस के ज़बरदस्त टक्कर के बाद दोनों ही तरफ से डौण्डी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

हालही में ट्रक व पायल बस के ज़बरदस्त टक्कर के बाद दोनों ही तरफ से डौण्डी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

हालही में ट्रक व पायल बस के ज़बरदस्त टक्कर के बाद दोनों ही तरफ से डौण्डी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

अमित गुप्ता : हालही में ट्रक व पायल बस के ज़बरदस्त टक्कर के बाद दोनों ही तरफ से डौण्डी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस के चलते डौण्डी पुलिस द्वारा पायल बस के चालक के खिलाफ धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध दर्ज किया है तो वही ट्रक चालक के उप्पर धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत रिपोर्ट दर्ज की है 

बस के मुंशी कि रिपोर्ट के अनुसार

पायल बस के मुंशी अब्दुल मतीन कुरैशी ने बताया कि पायल ट्रेवल्स बस क्र0 सीजी 07 ई 6660 को ड्रायवर गिरधारी लाल निर्मलकर निवासी गुण्डरदेही एवं परिचालक लोकसिंग राजपूत के द्वारा करीब 06 माह से चलाते आ रहा था । कि 25 अगस्त को वाहन बस क्र0 सीजी 07 ई 6660 को बस में सवारी लेकर भानुप्रतापपुर से दुर्ग जा रहे थे, कि दोपहर करीबन 01/35 बजे डौंडी के मथाई चौक के आगे नाला के पास पहूंचा ही था, कि विपरित दिशा से आ रही वाहन ट्रक क्र0 सीजी 07 बीएफ 8569 के चालक द्वारा को तेज रप्तार एवं उत्तावलेपूर्वक वाहन चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है । सूचना पाकर घटना स्थल पर पहूंचा तो वाहन बस क्र0 सीजी 07 ई 6660 के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । 

ट्रक मालिक की रिपोर्ट के अनुसार

वही गाड़ी मालिक रोहित जायसवाल ने बताया मेरे वाहन ट्रक क्र0 सीजी 07 बीएफ 8569 को ड्रायवर डिलेश्वर उर्फ गोलू पिता नीलकंठ उम्र 25 वर्ष निवासी सल्हाईटोला थाना डौंडी जिला बालोद को चलाने के लिए विगत 03 माह पूर्व दिया था । ट्रक में मेरे ही दो ट्रक के डायवर गजेन्द्र निवासी मरारटोला, नागेश्वर विश्वकर्मा निवासी पेंड्री थाना गुण्डरदेही साथ में ही बैठे थे, कि दिनांक 25 अगस्त को दोपहर करीबन 01/35 बजे रायपुर से आयरन खाली करके वापस कच्चे जा रही थी, कि मथाई चौक के आगे नाला के पास मेन रोड में पहूंचा ही था कि विपरित दिशा से आ रही पायल बस क्र0 सीजी 07 ई 6660 के चालक द्वारा तेज रप्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । एक्सीडेंट करने से ट्रक चालक डिलेश्वर उर्फ गोलू को गंभीर चोट आने से सीएचसी डौंडी में प्राथमिक उपचार कराने बाद ईलाज हेतु जिला अस्पताल बालोद रिफर किया गया । जहां ईलाज के दौरान ट्रक चालक डिलेश्वर उर्फ गोलू का मृत्यु हो गई। 

तेज गति से चल रही माइंस की वाहनों पे लगाम लगाना अनिवार्य हज़ारो मासूमो की जिंदगी दाव पर 

नगर के मुख्यमार्ग पर लगातार तेज रफ्तार भारी मालवाहक गाड़िया नगर के भीतर भीड़ भाड़ वाले इलाको में दौड़ रही है। जिससे सड़क पर चल रहे अन्य हज़ारो मुसाफिरों की जान खतरे में है। लेकिन संबंधित विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की चालानी कार्यवाही ना कर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। चलान कटना है तो भी सिर्फ गरीब टू वीलर बाइक चालको का जिससे ट्रक चालकों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं संबंधित विभाग मूकदर्शक बनकर बैठा हुआ है। जिसका खामियाजा सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है नगर के भीतर जितनी भी भारी मालवाहक गाड़ी चल रही है उनमें से अधिकतर गाड़ियां कच्चे माइंस की है आपको बता दें कि अभी नगर में हाल में हुआ हादसा में कच्चे मांस की ही गाड़ी थी जो आयरन खाली करके वापस लौट रही थी।

इस तेज गति से चलने वाले भारी मालवाहक गाड़ियों में माइंस के संचालनकर्ता एवं ट्रांसपोर्टर कि भी अहम भूमिका है।  
 
माइंस के डिस्पैच विभाग द्वारा माल लेजा रहे ड्राइवर की जांच करनी चाहिए। नगर में चर्चा का माहौल बना हुआ है कि आयरन भरकर चल रही भारी मालवाहक गाड़ियों ट्रकों के हेल्पर द्वारा चलाया जाता है। जिनके पास लाइसेंस भी नहीं होता और कुछ ट्रक ड्राइवरों के पास लाइसेंस तो है लेकिन वह भी फर्जी संबंधित विभाग द्वारा लाइसेंस भी चेक नहीं किया जा रहा है जिससे फर्जी लाइसेंस बनाने का गोरखधंधा भी चालू हो गया है। माइंस प्रबंधन द्वारा अपना फायदा देखते हुए मासूम निर्दोष मुसाफिरों की भेंट चढ़ा रहे है। यह कहना गलत नही होगा कि जितना दोष वाहन चालकों का होता है उतना ही दोष बडे पद में बैठे माइंस के प्रबंधन अधिकारियों समेत ट्रक मालिको का भी है l

श्री अमित गुप्ता जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3