रमदहा जलप्रपात में 7 लोग डूबे, एक युवती सुरक्षित वहीं एक युवक की मौत.. पांच लोगो की तलाशा जारी.. अचानक बढ़ा रमदहा का जल स्तर..

रमदहा जलप्रपात में 7 लोग डूबे, एक युवती सुरक्षित वहीं एक युवक की मौत.. पांच लोगो की तलाशा जारी.. अचानक बढ़ा रमदहा का जल स्तर..

रमदहा जलप्रपात में 7 लोग डूबे, एक युवती सुरक्षित वहीं एक युवक की मौत.. पांच लोगो की तलाशा जारी.. अचानक बढ़ा रमदहा का जल स्तर..

रमदहा जलप्रपात में 7 लोग डूबे, एक युवती सुरक्षित वहीं एक युवक की मौत.. पांच लोगो की तलाशा जारी.. अचानक बढ़ा रमदहा का जल स्तर..

कोरिया जिले के विकासखण्ड भरतपुर के रमदहा जलप्रपात में 07 लोगों के डूबने की खबर मिल रही है. सूचना मिलते ही कोटाडोल पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार उनमें से एक युवती व एक युवक को बाहर निकाला गया है. जिसमे से युवक की मौत हो चुकी है. पानी में लापता पांच अन्य की तलाश जारी है. समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक पुष्टि व घटना की विस्तृत जानकारी नही मिल पाई है. बताया जाता है कि सभी मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बैढ़न निवासी हैं.

भरतपुर विकासखंड स्थित रमदहा जल प्रपात में दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही सविना उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने जिला व स्थानीय प्रशासन को अलर्ट होने व तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस टीम को मौके पर पहुँच वस्तु स्थिति से अवगत कराने व त्वरित पहल कर हर संभव मदद का निर्देश दिया है. बैकुंठपुर से नगरसेना की टीम रवाना हो गयी है. 

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के भरतपुर विकास खण्ड में स्थित रमदहा वाटर फाल में रविवार को दुःखद हादसा हुआ है. वाटर फॉल में नहाने उतरे 7 लोग गहरे पानी में डूब गए. ये सभी बैढन मध्यप्रदेश से पिकनिक मनाने आए हुए थे. सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल एक युवक व एक युवती को बाहर निकाल लिया गया है. जिसमें से युवक की मौत की ख़बर है. वहीं पानी में लापता अन्य की तलाश जारी है. ये सभी लोग मध्यप्रदेश सीधी जिले के बैढ़न से रविवार को भरतपुर विकास खंड अंतर्गत रामदहा वाटर फॉल पिकनिक मनाने आए हुये थे. नहाने के लिये वे पानी में उतरे थे. इसी दौरान सभी गहरे पानी में डूब गए. घटना की सूचना पर कोटाडोल पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है. जानकारी मिलने पर घटनास्थल में काफी संख्या में लोग जुट गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है इसके पहले भी यहां कई जानें जा चुकी है. यह जल प्रपात देखने में जरूर छोटा दिखता है लेकिन इसकी गहराई का अंदाजा यहां आने वाले लोग नहीं लगा पाते और इस प्रकार के हादसे का शिकार हो जाते हैं सुरक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन या वन विभाग के द्वारा कोई बोर्ड या जानकारी भी नहीं यहां लगाई गई. जिससे कि लोग सुरक्षित रह सके. 

अभी अभी जानकारी अनुसार रमदहा जल प्रपात का जल स्तर अचानक बढ़ा है.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3