चोवेंद्र साहू के नेतृत्व में ग्राम डढ़ारी के यूवकों ने आप की सदस्यता ग्रहण की
गुरुर./ संजारी बालोद-गुरुर विधानसभा क्षेत्र के तहसील मुख्यालय गुरुर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम डढ़ारी में ग्राम के जागरूक युवाओं द्वारा आम आदमी पार्टी के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम के युवाओं ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर भरोसा करते हुए तथा पार्टी के गुरुर प्रभारी एवं राज्य पर्यवेक्षक श्री चोवेंद्र साहू पर विश्वास करते हुए ग्राम के लगभग 35 बेरोजगार शिक्षित युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपने ग्राम में अधिक से अधिक शिक्षित लोगों को इस पार्टी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने के साथ साथ अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में लाने व जोड़ने के लिए आश्वासन दिया है.पार्टी के राज्य पर्यवेक्षक एवं गुरुर प्रभारी श्री चोवेंद्र साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा , यदि पार्टी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाती है तो हमारी पार्टी इस विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार के लिए प्रमुखता से कार्य करेगी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामस्वरूप बनपेला एवं विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप हिरवानी की उपस्थिति में विजय कुमार, कामेश्वर गंजीर, दीपांशु, झम्मन लाल, गोकुल सचिन कुमार गैंदलाल कृष्णा यादव कृष्णा साहू लेमन प्रज्वल कुमार नीलकमल व देवनारायण के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक के रूप में लेख राम विष्णु राम दीनदयाल राधेलाल अंशु राम बुधुराम व मोहपत सहित अनेक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.