फेस्टिवल ग्रुप ने मनाया बड़े उत्साह उमंग के साथ आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव
पूरे देश भर में साथ-साथ विश्व के अन्य देशों में भी जहां पर भारतीय लोग रहते हैं वहां पर भी आजादी का अमृत महोत्सव 75 वर्ष बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ उमंग के साथ मनाया गया जिसमें बच्चे बूढ़े जवान युवतियां महिलाएं सभी शामिल थे इसी कड़ी में बिलासपुर के फेस्टिवल
आखिर में सभी लोगों ने देशभक्ति गीतों पर डांस किया व देश के महान सपूतों को याद किया जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राण त्याग दिए और शहीद हो गए उन सभी वीर शहीदों को नमन किया गया
मंच संचालन निशा सोनी ने किया
आभार व्यक्त रोशनी व सोनल हिंदुजा ने किया
अंत में भोजन की व्यवस्था की गई थी भोजन को भी तिरंगे के रंग में सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र था
सभी लोगों ने भोजन ग्रहण किया आए हुए सभी अतिथियों को तिरंगा झंडा भेट किया गया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में फेस्टिवल ग्रुप के सदस्य मोनिका सिदारा रश्मि कंचन बजाज प्रिया निशा सोनी सोनल हिंदूजा रोशनी वह अन्य सभी महिलाओं का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर
