डोण्डी---विवेकानंद हाई स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l आज के कार्यक्रम में पालक समिति की अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की छायाचित्र की पूजा अर्चना करके प्रारंभ किया गया, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया _
सुरीली कुर्सी दौड़-
हाई स्कूल स्तर पर बालक वर्ग से _
विवेक, रुद्र, लोकेश्वर,
बालिका वर्ग से - - -
टेमीन गीतांजली, दुर्गेशनंदनी
क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय
पूर्व मा. विभाग से
लवीस, वैभव, महावीर
मुस्कान, कशिश, संजीवनी
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये
मटका फोड़ प्रतियोगिता में
गौरवप्रकाश (9 वीं) प्रथम
धैर्य, चिराग, तमन्ना (प्राथमिक) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय
राधाकृष्ण सजाओं प्रतियोगिता में
समर - शिवांगी
सौरभ - वंदिता
प्रियाँशु - माही
की जोड़ी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया
साँस्कृतिक कार्यक्रम में
छोटे से श्याम कन्हैया - - - -
ओ कृष्णा है........
गीतों पर राधा कृष्ण की वेषभूषा धारण करने वाले सभी बाल कृष्ण और राधा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए l सभी बच्चों को ईनाम देकर ममता जैन द्वारा सम्मानित किया गया
आज के कार्यक्रम में एच. के. लेनपांडे, श्याम सिंह दावरे, नेमीचंद, गौराम नेताम, बिन्नी ठाकुर, ममता भूआर्य, ठाकुर, भुवनेश्वरी साहू, हेमलता यादव, संगीता, पूर्णिमा और निगम उपस्थित रहे l