आमाड़ार पारा राधाकृष्णन वार्ड क्रमांक 05 में यादव समाज द्वारा कन्हैया की स्थापना

आमाड़ार पारा राधाकृष्णन वार्ड क्रमांक 05 में यादव समाज द्वारा कन्हैया की स्थापना

आमाड़ार पारा राधाकृष्णन वार्ड क्रमांक 05 में यादव समाज द्वारा कन्हैया की स्थापना

आमाड़ार पारा राधाकृष्णन वार्ड क्रमांक 05 में यादव समाज द्वारा कन्हैया की स्थापना




डोण्डी---कन्हैया की स्थापना
=============
यदुवंश के इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण का 19/08 /22 को जन्मदिवस के अवसर पर आमाड़ार पारा राधाकृष्णन वार्ड क्रमांक 05 में यादव समाज द्वारा मूर्ति स्थापना पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करके की गई है l आज रात्रि में 
महिला रामायण मंडली, पिस्दा पारा - डोंडी की रामायण पाठ का कार्यक्रम रखा गया था l 
शनिवार 20/08/22 को  10 बजे हवन पूजन का कार्यक्रम के पश्चात 12 बजे से   भंडारा का कार्यक्रम यादव समाज द्वारा आमाडारपारा वार्ड 05 में रखा गया  l 
शनिवार के रात्रि में 
रामायण महिला मंडली, बेलरगोंदी, द्वारा रामायण पाठ का कार्यक्रम रखा गया था l
रविवार को 12 बजे से भगवान श्रीकृष्ण जी की शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद अपने मोहल्ला के घाट पर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा l यादव समाज द्वारा लगभग 10 वर्षो से लगातार अपने इष्टदेव श्री कृष्ण जी की मूर्ति स्थापना पूजा अर्चना का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष बड़े हर्षोल्लास और धूम धाम से मनाकर सामाजिक परंपरा को बनाए रखे हैं और भविष्य में भी ऐसे ही आयोजन किया जाता रहेगा l
इस कार्यक्रम का आयोजन यादव समाज के सहयोग और संरक्षक श्री सहदेव , किशोर यादव के मार्गदर्शन और युवा पीढ़ी के नेतृत्व में अध्यक्ष भावेश यादव, उपाध्यक्ष श्री हिंसाराम यादव, सचिव श्री छन्नू यादव कोषाध्यक्ष श्री दीपक यादव, संदेश वाहक श्री गौकरण यादव महिला प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारीगण और समाज के सभी सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है l समस्त जनमानस यह पर्व हर्षोल्लास से मनाते हैं क्योंकि सभी मुरलीधर की लीला से मोहित  हैं l जिला के 11 सर्किलों के सदस्यों और डोंडी यादव समाज द्वारा जिला कार्यकारिनी सदस्यों को और डोंडी के समस्त नागरिको को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई l यह जानकारी यादव समाज के एक अन्य संरक्षक सन्तु यादव द्वारा दी गई l

श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3