आप नेता पंकज जैन व युगल रात्रे के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने लगाया फर्जी आवेदन आम आदमी पार्टी व क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं को बदनाम करने रची जा रही साजिश -पंकज जैन
आप नेता पंकज जैन व युगल रात्रे के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने लगाया फर्जी आवेदन
आम आदमी पार्टी व क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं को बदनाम करने रची जा रही साजिश -पंकज जैन
बालोद(छत्तीसगढ़) - आम आदमी पार्टी वर्तमान में छत्तीसगढ़ मे तीसरी बड़ी विकल्प के रूप में देखा जा रही पार्टी बन चुकी है, आज छत्तीसगढ़ के करीबन 20000 ग्राम पंचायतों में 1.5 लाख नए सदस्यो ने पार्टी में सदस्यता ली है साथ ही बालोद जिले में आम जनों की समस्या से लेकर क्षेत्र के विकास के लिए व शिक्षा स्वास्थ बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा जन जन तक पहुंचे इस हेतु पार्टी के क्रांतिकारी कार्यकर्ता जो की बालोद जिले में काम कर अपनी छवि बना चुके है उनकि छवि धूमिल करने हेतु आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम से यह दूसरी बार है की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायत कर आप पार्टी के नेताओ की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है जबकी आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है की ऐसा किसी प्रकार की शिकायत हमने नहीं की है ,इस हेतु आप नेता पंकज जैन व युगल किशोर बालोद पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंच कर डीएसपी महोदया के पास अपना कथन रखते हुए बतया की इस प्रकार की व्यक्तिगत शिकायत हमारे द्वारा नही की गई है और दूसरी बात है की जिसने भी फर्जी तरीके से शिकायत दिया है उसने पार्टी का लेटर पैड व हमारे नंबर व साइन नही किया है।
आप नेता पंकज जैन ने कहा की अरविंद केजरीवाल जी कहते है की कामयाबी ऐसी हासिल करो की आपकी कामयाबी छीनने कोशिशें नही बल्कि शाजीसे करनी पड़े और यही बालोद जिले अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा किया जा रहा है, आम आदमी पार्टी के बढ़ते वर्चस्व व जनाधार को देखते हुए षड्यंत्र कर व्यक्ति विशेस के नाम फर्जी तरीके से शिकायत दर्ज किया है,आप पार्टी केवल जन मुद्दो पर शिकायत करती है किसी व्यक्ति विशेस के बारे में इस प्रकार का कोई शिकायत पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता द्वारा नही किया गया है,यह दूसरी बार है इससे पहले भी दिलेश कुमार साहू,गैनू राम विश्वकर्मा ग्राम मुढ़िया के आप कार्यकर्ताओं के नाम से भी इस प्रकार का आवेदन दे कर फर्जी तरीके से उन्हे फसाने की कोशिश की गई थी। इसके पीछे छुपे लोगो पर कार्यवाही नही की गई तो यह अज्ञात लोग पार्टी को बदनाम करने व कार्यकर्ताओं को बदनाम करने कोशिश करते रहेंगे।
आप लीगल एडवाइजर युगल किशोर रात्रे जी ने कहा कि पार्टी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्रकारी विपक्ष या सत्ता पक्ष के भी हो सकते है,क्योंकि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता व बढ़ते वर्चस्व से दोनो ही पक्ष डरे हुए है उन्हे अहसास होगया है की आने वाले समय में जनता आम आदमी पार्टी को चुन कर इन्हें छत्तीसगढ़ से अलविदा कर सकती है।
आप नेताओं ने कहा की पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता द्वारा किसी प्रकार के गलत काम मे शामिल न रहने से इनके पास किसी भी प्रकार का रास्ता नहीं बचा की वो पार्टी की छवि धूमिल कर सके इसलिए सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के द्वारा ऐसा कृत्य किया जा रहा है जो एक स्वक्ष राजनीति को खराब करने का प्रयास है
आप नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मिलकर इस मामले मे संज्ञान लेते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है ताकि भविष्य मे इसप्रकार का कृत्य न हो पाए ।
पंकज जैन
जिला मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़