सिंधी युवाओं को मिलेगी UPSC की गाइडेंस:सिंधी काऊंसिल ऑफ इंडिया ने ली जिम्मेदारी, प्रेसीडेंट बने ललित ने कहा स्टडी मटेरियल भी देंगे

सिंधी युवाओं को मिलेगी UPSC की गाइडेंस:सिंधी काऊंसिल ऑफ इंडिया ने ली जिम्मेदारी, प्रेसीडेंट बने ललित ने कहा स्टडी मटेरियल भी देंगे

सिंधी युवाओं को मिलेगी UPSC की गाइडेंस:सिंधी काऊंसिल ऑफ इंडिया ने ली जिम्मेदारी, प्रेसीडेंट बने ललित ने कहा स्टडी मटेरियल भी देंगे

सिंधी युवाओं को मिलेगी UPSC की गाइडेंस:सिंधी काऊंसिल ऑफ इंडिया ने ली जिम्मेदारी, प्रेसीडेंट बने ललित ने कहा स्टडी मटेरियल भी देंगे

छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज के युवाओं को UPSC तैयारी से जुड़े स्टडी मटेरियल और बेहतर गाइडेंस की सुविधा मिलेगी। इसका जिम्मा सिंधी काऊंसिल ऑफ इंडिया की छत्तिसगढ़ इकाई ने लिया है। इसके लिए दिल्ली के एजुकेशन एक्सपर्ट्स से भी मदद ली जाएगी। प्रदेश के युवाओं में इससे देश की प्रशासनिक सेवा से जुड़ी इस परीक्षा में अच्छा करने का अवसर मिलेगा। यूपीएससी सिंधी भाषा में भी परीक्षा लेता है मगर प्रदेश मंे अब तक इसे लेकर बेहतर गाइडेंस की सुविधा नहीं है।

शदाणी दरबार में सिंधी काऊंसिल ऑफ इंडिया की छत्तिसगढ़ इकाई के नए पदाधिकारियों को चुना भी गया। सिंधी काऊंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लधानी, ने शदाणी दरबार में संत युदिष्टर लाल की मौजूदगी में रायपुर के ललित जैसिंघ के प्रदेश इकाई का अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। छत्तिसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में सिंधी समाज की भाषा, संस्कृति पर काम की जरूरत है इसे छत्तीसगढ़ इकाई पूरी करेगा।
संत युधिष्ठिर लाल ने इस दौरान कहा कि सिंधी काऊंसिल ऑफ इंडिया के प्रयासों की वजह से रविशंकर विश्व विद्यालय में सिंधी भाषा का डिप्लोमा कोर्स और सिंधी समाज की प्राचीन इतिहास का कोर्स पढ़ाया जा रहा है। अब यूपीएससी का एग्जाम भी सिंधी भाषा में दिया जा सकता है। प्रदेश के युवाओं को इस दिशा में मदद करने का काम काउंसिल के पदाधिकारी करेंगे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3