DAV विद्यालय में हरेली उत्सव मनाया गया

DAV विद्यालय में हरेली उत्सव मनाया गया

DAV विद्यालय में हरेली उत्सव मनाया गया

DAV विद्यालय में हरेली उत्सव मनाया गया 

दल्लीराजहरा :  DAV विद्यालय में आज हरेली तिहार के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हरापरिधान  धारण कर छत्तीसगढ़ी गीत पर सुंदर नृत्य कर हरियाली उत्सव मनाया।

आज प्रातः विद्यालय के मल्टी पर्पस हॉल  में बच्चों ने हरियाली उत्सव मनाया। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं में क्रमशः अवि यादव, सृष्टिबोस, अपेक्षा एवं ओजल दुबे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार हरेली के महत्व एवं किस तरह से यह त्यौहार मनाया जाता है ,पर प्रकाश डाला। उसके पश्चात ओस चंद्राकर, लक्ष्य, सौम्य, वर्षा, इशिका एवं मधुस्मिता के द्वारा मंत्र मुग्ध कर देने वाला समूह गान प्रस्तुत किया गया। 

उसके पश्चात बारी थी छोटे छोटे बच्चो के द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी नृत्य की। इस नृत्य की प्रस्तुति इतनी ज्यादा मनमोहक थी कि सभी दर्शक गण वाह-वाह कर उठे इस आकर्षक नृत्य में शामिल बच्चे अर्णव, जयजीत, छवि, लिप्सिका, आश्रिया, वान्या, माइसा एवं सिद्धि थे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य अल्का शर्मा ने कहा कि हरियाली शब्द से बना है शब्द हरेली अर्थात समाज के सभी लोगों किसान जवान एवं छात्र छात्राओं को उत्साह से भर देने वाला त्यौहार । 
हरेली पर शिक्षक श्री अजय चौबे ने भी अपना विचार रखा वरिष्ठ शिक्षक श्री आर. पी वर्मा के आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन शिक्षक श्री अमित दुबे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3