सेवा एक नई पहल ने किया सायकल वितरण
स्कूली बच्चों व काम काजी महिलाओं के सामाजिक विकास के लिए प्रयास रत संस्था सेवा एक नई पहल ने दो युवती व एक युवा को सायकल भेंट की - इनमे एक बालिका लक्ष्मी कक्षा 8 वी की छात्रा है , दूसरी युवती सुबह सवेरे एक कॉलोनी में घरेलू कार्य कर फिर दोपहर स्कूल पढ़ने भी जाती है तथा बालक भी स्कूली छात्र है-
सायकल भेंट करते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने विश्वास व्यक्त किया कि इससे इनकी कार्य क्षमता व शैक्षणिक योग्यता में विकास व समय की बचत होगी - इस नेक कार्य मे रीता वासन , अमर रोहरा , सोनिया कुलदीप , काव्या , ईशा , आत्र्या पाली व अन्य साथियों का सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर