एक नई पहल ने चीतल मितान को एक जैसी टी शर्ट व कैप का किया वितरण
प्रकृति संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध संस्था सेवा एक नई पहल ने तखतपुर पथरिया मार्ग पर स्थित गांव पुछेलीमें चीतल मितान समूह के साथियों को एक सी टीशर्ट व कैप प्रदान की - एक अनुमान के अनुसार दूर कही से भटक कर आए चीतल परिवार ने गांव पुछेली में अनुकूल वातावरण पा अपना कुनबा 200 के आस पास बढ़ा लिया और विचरण करने लगे उन्हे स्वछंद विचरण करते देख कुत्तों का समूह उन्हे घायल करने लगा और एक बार मांस की आदत होने पर चीतल न मिलने पर गांव के पालतू मवेशी जैसे भैंस बकरियों को भी नुकसान पहुंचाने लगे इन विषम परिस्थितियों को देख *वन विभाग मुंगेली वन मंडल* द्वारा जनजागरूक क्षेत्रीय युवाओं की एक टीम *चीतल मितान* के नाम से गठित की गई - प्रकृति की रक्षा के लिए संकल्पित यह युवा टीम कीचड़ बाड़ में फंसे चीतल या कुएं गड्ढे में फंसे पालतू जानवर का रेसक्यू करना वृक्षारोपण कर गांव को हरा भरा रखना आदि कार्य करती है। उक्त कार्य में WWF- India CIL का सराहनीय योगदान रहा। इन्ही युवाओं की एक सी पहचान बनाने हेतु इन्हे एक सा गणवेश *टी शर्ट व कैप* प्रदान करते हुए ऑक्सीजन मेन राजेश खरे जी ने आशा व्यक्त की इससे इन युवाओं के उत्साह में वृद्धि होगी -
इस प्रकृति संरक्षण के महती कार्य में मदद के लिए वरिष्ठ समाज सेवी नवीन पंजवानी ने WWF-India, CIL बाघ संरक्षण परियोजना के श्री उपेंद्र दुबे वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, श्री सुजीत सोनवानी परियोजना अधिकारी, वन विभाग के कुलेश्वर देवांगन , ग्राम सरपंच देवेंद्र जयसवाल जी व सेवा एक नई पहल के संस्थापक सतराम जेठमलानी तथा राजेश खरे , रेखा आहुजा के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर