कल होगा विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम
दल्लीराजहरा : नगर एवं बालोद जिला के सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को लगातार बढ़ रही रक्त की कमी, मलेरिया बुखार सीजन एवं लोगों को भटकते देख कर इस कमी को दूर करने के लिए दल्लीराजहरा व्यापारी संघ एवं डीबी ग्रुप द्वारा मानव सेवा को चरितार्थ करते हुए एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दल्लीराजहरा की बेटी स्व. भाविका शाहनी की स्मृति में 26 जुलाई स्थान जैन दादाबाड़ी जैन भवन चौक वार्ड 25 दल्लीराजहरा में समय सुबह 10 बजे से शाम 5 भी तक आयोजित किया जा रहा है। दल्लीराजहरा नगरवासियों एवं बालोद जिले के समस्त वासियों से अनुरोध किया गया है कि अपना बहुमूल्य समय निकाल कर होने वाले रक्तदान शिविर में पहुंच कर अपने रक्त का दान कर दूसरे की जिंदगी को बचाएं। रक्तदान किसी के लिए जीवनदान हो सकता है।