दिल को साफ रखो और मन को प्रभु की भक्ति में लगाओ ,,, दादा जेपी वासवानी

दिल को साफ रखो और मन को प्रभु की भक्ति में लगाओ ,,, दादा जेपी वासवानी

दिल को साफ रखो और मन को प्रभु की भक्ति में लगाओ ,,, दादा जेपी वासवानी

दिल को साफ रखो और मन को प्रभु की भक्ति में लगाओ ,,, दादा जेपी वासवानी

साधु वासवानी मिशन पुणे के दादा जेपी वासवानी जी का अवतरण दिवस 2 अगस्त को क्षमा दिवस के रूप में पूरे विश्व भर में मनाया जाता है पर आज एकादशी है और दादा का जन्म एकादशी के ही दिन हुआ था इसलिए उस के उपलक्ष में दादा का अवतरण दिवस के पूर्व रामा वेली में सत्संग का आयोजन किया गया सत्संग की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे दादा साधु वासवानी दादा जेपी वासवानी एवं भगवान श्री कृष्ण जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई।
आई हुई सारी साध संगत को टीवी के माध्यम से दादा के द्वारा सत्संग में कहीं गए अमृतवाणी दिखाया गया और सुनाया गया इसमें दादा फरमा रहे हैं इंसान को दिल के साथ-साथ मन को भी साफ रखना चाहिए दिल को भी साफ रखना चाहिए मन को प्रभु की भक्ति में लगाना चाहिए।
 अगर आप भक्ति में बैठे हैं और आपका दिल साफ नहीं है मन साफ नहीं है तो कभी भी आप भगवान को नहीं पा सकते हैं जब तक दूसरों का भला नहीं करेंगे दूसरों का भला नहीं सोचेंगे तब तक आपका भला नहीं होगा भगवान को आपके छप्पन भोग की आवश्यकता नहीं है वह तो प्यार के भाव के भूखे हैं अगर प्यार से भाव से आप सुखी रोटी अन्न का एक दाना भी भोग लगाएंगे तो भगवान उसे तुरंत ग्रहण करेंगे भगवान कहते हैं ना जो भक्त खिलाएगा वह मैं खा लूंगा जिसमें भक्त सुलाएगा उसमें मैं सोऊंगा जहां भक्त मुझे ले जाएगा वहां मैं जाऊंगा मैं भक्तों के अधीन हूं।
अमृततुल्य दादा की वाणी सुनकर साथ संगत निहाल हुई सपना कलवानी एवं चित्रा पंजवानी के द्वारा भक्ति भरे भजन गाए गए जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गई सत्संग के आखिरी में अंजलि ग्रंथ को भोग लगाया गया दादा की आरती की गई अरदास की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया सपना कलवानी के द्वारा सारी साध संगत व समस्त बिलासपुर वासियों को अन्य शहर के वासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश दिया कि दादा का जन्म 2 अगस्त को मनाया जाता है ।
क्षमा दिवस के रूप में तो आप सभी से निवेदन है कि 2 अगस्त को दोपहर को 2:00 बजे 2 मिनट के लिए आप जहां भी रहेंगे आंखें बंद करके दादा को याद करें वह सभी को क्षमा करें जिसके लिए भी आपके दिल में नफरत है गुस्सा है उन सभी को क्षमा करें सच्ची श्रद्धांजलि दादा को देनी है तो यही दे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3