ITR फ़ाइल करने की नही बढ़ेगी डेट,आईटीआर भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई।
अगर आपने अब तक रिटर्न नहीं भरा है तो फटाफट ये काम निपटा लीजिए. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि लास्ट डेट बढ़ाने पर कोई विचार नहीं चल रहा है. 20 जुलाई तक वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 2.3 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे जा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
सरकार आयकर रिटर्न भरने की 31 जुलाई की समयसीमा आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है. उसका मानना है कि ज्यादातर रिटर्न निर्धारित तिथि तक भर दिये जाएंगे. राजस्व सचिव तरूण बजाज ने शुक्रवार को कहा कि 20 जुलाई तक वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 2.3 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे जा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
उल्लेखनीय है कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये थे. पिछले साल सरकार ने रिटर्न भरने की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई थी।
आयकर नियमों के अनुसार उन व्यक्तिगत करदाताओं के लिये 2021-22 के आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 जुलाई है जिनके पिछले वित्त वर्ष के खातों के ‘ऑडिट’ की जरूरत नहीं है. आयकर विभाग ने विभिन्न श्रेणी के करदाताओं के लिये आय के आधार पर सात प्रकार के आयकर फॉर्म निर्धारित किये हैं. कर विभाग का आयकर रिटर्न भरने का नया पोर्टल अंतिम समय में अत्यधिक रिटर्न जमा किए जाने के लिहाज से काफी मजबूत है.
*रिटर्न फॉर्म भरना काफी सरल*
राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि रिटर्न फॉर्म भरना अब काफी सरल है और रिफंड भी काफी जल्द प्राप्त हो रहे हैं. रिटर्न फाइल करने में आने वाली कठिनाइयों संबंधी शिकायत के बारे में बजाज ने कहा कि 2.3 करोड़ लोग बिना किसी शिकायत के पहले ही रिटर्न भर चुके हैं.
कैसे भर सकते हैं घर बैठे Income Tax Return, 9 स्टेप में ऑनलाइन भरें
1 www.incometaxindiaefiling.gov.in क्लिक करें।
2 ‘E-File’ टैब पर जाएं और Income Tax Return लिंक पर क्लिक करें.
3. जिस साल का ITR भरना है. उसका साल चुनें।
4. अगर 'Original' भरना है तो उस पर क्लिक करें।
5. रिवाइज्ड रिटर्न भर रहे हैं तो 'Revised Return' पर क्लिक करें।
6. इसके बाद Prepare and Submit Online को चुनें फिर Continue को क्लिक करें
7. भरे गए फार्म को सेव करते रहें. वरना किसी भी वक़्त भरी गई सभी जानकारियां गायब हो सकती है।
8. भरने के बाद Verification का पेज आएगा. आप चाहें तो उसी समय वेरिफाई कर दें. नहीं तो 120 दिन के अंदर वेरिफाई कर सकते हैं.
9. इसके बाद Previw and submit पर क्लिक करें और ITR को सबमिट करें.
खबर संगवारी
दल्ली राजहरा