भाजपा का प्रदर्शन सरप्लस बिजली उत्पादन फिर भी राज्य में कर रहे अघोषित कटौती
छत्तीसगढ़ के किसानों को हो रही खाद संकट और अघोषित बिजली कटौती के अलावा विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार काे भाजपा ने प्रदर्शन किया। भाजपाइयों ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों को जिस प्रकार किसानी कार्यों के प्रारंभिक चरण में प्रताड़ित कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने के चलते किसान चिंतित है।
बाजार से दुगुने व तिगुने दाम पर खाद की खरीदी करने मजबूर हैं।सरप्लस बिजली उत्पादन वाले राज्य में अघोषित कटौती से किसान चिंतित है, कहीं दिनभर तो कहीं सप्ताह पंद्रह दिनों तक बिजली बंद की शिकायतें रहती है। सरकार के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट के नाम पर किसानों से की जाने वाली लूट बंद हो। 70 हजार पंप कनेक्शन लंबित है।
डिमांड भुगतान होने के बाद भी किसानों को स्थायी बोर कनेक्शन नहीं दिया गया है। कांग्रेस सरकार ने किसानों को 2 साल का लंबित बोनस दे। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को विगत दो सालों से जो अंतिम क़िस्त दी उसमें 30 से 50 रुपए प्रति क्विंटल की दर से कम भुगतान हुआ। यह राशि छोटी है किंतु पूरे प्रदेश में यह लगभग 1 हजार करोड़ का घोटाला है। किसान मोर्चा मंडल दल्लीराजहरा व डौंडी के संयुक्त तत्वावधान में तालाबंदी दी।
जिसमें दल्ली मंडल प्रभारी सुदेश सिंह, सोमेश साहू, अनिता कुमेटी, होरीलाल रावटे, विक्रम धुर्वे, देवेंद्र माहला, कासिम कुरैशी, राकेश द्विवेदी, महेन्द्र सिंह, डौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष झा, संजू मानकर, मितेंद्र वैष्णव, रजनी जायसवाल, राधिका भारद्वाज, टोमेन्द्र मंडावी, सचिन साहू, भरत भाई पटेल, भीखी मसिया, शांति रावटे, विमला जैन, संगीत साहू, आशीष गुप्ता, विशाल मोटवानी, बॉबी छतवाल आदि शामिल थे।