गुप्त नवरात्रि पर आम भंडारे का अयोजन किया गया
गुप्त नवरात्रि की नवमी पर हंगर फ्री बिलासपुर के द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी व संस्था के संरक्षक नरेश सुल्तानिया जी के आतिथ्य में रेलवे स्टेशन के पास भंडारे का आयोजन किया गया - गत रात्रि आयोजित इस भंडारे में पधारे श्रद्धालु भक्तो में श्रद्धा पूर्वक विधि विधान से खीर पूड़ी हलवा व भोजन प्रसाद का वितरण कर विश्व शान्ति व सद्भाव की कामना माता से की गई इस अवसर पर संस्था की ओर से संगम सोनी , किरन सुल्तानिया , रश्मि विकास सुल्तानिया जी , विनीता राव , साई राव व रेखा आहूजा, राजेश खरे तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी की उपस्थिति रही।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर