अंजलि को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर जूना बिलासपुर सिंधी पंचायत ने किया सम्मान
हाई टेक आदर्श पूज्य सिन्धी पंचायत जूना बिलासपुर की टीम ने श्री मोहन चंदवानी जी के निवास पर पहुंच कर अंजली चंदवानी पुत्री श्री दिलीप चंदवानी को चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंजलि ने सीए की परीक्षा मैं सफल होकर अपने समाज के साथ-साथ अपने शहर का भी नाम गर्व से ऊंचा किया है आज लड़कियां भी लड़कों से दो कदम आगे चल रही है चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो चाहे खेलकूद का क्षेत्र हो या अन्य कोई क्षेत्र हो बस जरूरत है सही संस्कार प्लेटफार्म देने की अंजलि ने कहा यह सब मेरे पिता वह हमारे घर के बड़े बुजुर्ग वह मेरे गुरुदेव इन सब का आशीर्वाद है सब का सहयोग है जिसके कारण आज सीए की परीक्षा में सफल हुई
उन्होंने कहा कोई भी चीज असंभव नहीं है बस जरूरत है अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाने की व जो जिसको हम पाना चाहते हैं जिसका सपना देखते हैं उसे पाने की लालसा मजबूत होनी चाहिए इच्छा शक्ति होनी चाहिए और ध्यान केंद्रित होना चाहिए जिस तरह आप लोग ज्यादा समय आजकल घर के बच्चे मोबाइल में ध्यान लगाते हैं अगर वह ध्यान पढ़ाई में ध्यान लगाएं तो उन्हें अच्छे नंबर में पा सकते हैं और बहुत आगे बढ़ सकते हैं।
खेलकूद के लिए मना नहीं है पर समय-समय पर हर चीज करें जब समय पढ़ाई का तो पूरा ध्यान से पढ़ाई में ही केंद्रित करें और जब परीक्षा का समय आए तो 2 महीने पहले ही टीवी मोबाइल सब कुछ छोड़ दें सिर्फ पढ़ाई में ध्यान दें फिर देखें आपका रिजल्ट आपने नंबर आपकी सोच से आगे आएगा इस अवसर पर श्यामलाल हरियानी, गुरबक्श जसवानी, गोवर्धन मोटवानी, कन्हैया लाल मोटवानी,मनोहर आहूजा,कमल गंगवानी,राकेश चौधरी,नन्दलाल पुरी, ग्वालू पाहुजा,राजेश मखीजा उपास्थित थे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर