आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा 30 दिवसीय दिव्य निर्माण समाज कोर्स हुआ संपन्न
समाज में विशेषतः युवाओं में चाहे युवक हो या युवतियां बढ़ रही हताशा डिप्रेशन और कैरियर की अनिश्चिंतता तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बढ़ रही तनाव की परिस्थितिया फलस्वरूप परिवार विघटन आदि इन सब समस्याओं के समाधान हेतु विश्व भर के 154 देशों में जागरुकता अभियान चला रही आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रवर्तित कोर्स *दिव्य समाज निर्माण* बिलासपुर में श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित मेडिटेशन हाल में सम्पन्न हुआ़ - इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भिलाई से आए मुख्य प्रशिक्षक श्री प्रभात भैया के साथ आर्ट ऑफ लिविंग के डिस्ट्रिक्ट टीचर कोआर्डिनेटर डा अजित मिश्रा , धीरज श्रीवास्तव व आयोजन को सफल बनाने मे डा योगेश कन्नोजे , कीर्ति मिश्रा , इंदर गुरबानी , प्रिया श्रीवास्तव तथा गीतांजलि बरेठ का सक्रिय सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर