शांता फाउंडेशन के द्वारा गायों को रेडियम बांधा गया ताकि रात्रि में आने वाले भारी वाहन से गाय का एसिडेंट ना हो

शांता फाउंडेशन के द्वारा गायों को रेडियम बांधा गया ताकि रात्रि में आने वाले भारी वाहन से गाय का एसिडेंट ना हो

शांता फाउंडेशन के द्वारा गायों को रेडियम बांधा गया ताकि रात्रि में आने वाले भारी वाहन से गाय का एसिडेंट ना हो

शांता फाउंडेशन के द्वारा गायों को रेडियम बांधा गया ताकि रात्रि में आने वाले भारी वाहन से गाय का एसिडेंट ना हो

समाजसेवी संस्था शांता फाउंडेशन बिलासपुर की सड़कों पर अभियान चलाया। सड़कों पर घूमनेवाली गाय  के गले  में एक खास किस्म की रेडियम बेल्ट को पहनाया। इससे अंधेरे में भी दूर से आती हर गाड़ियों की रोशनी से बेल्ट चमकेगी। 
जिससे ड्राइवर सर्तक हो जाएंगे और इंसानों के साथ-साथ पशु भी घायल होने से बच सकेंगे। शांता फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने शहर के तोरवा अरपा पुल व मोपका बिलासपुर सड़कों पर घूम-घूमकर मिलनेवाले हर पशुओं के गले में बेल्ट को बांधा। ताकि बढ़ती दुर्घटना को रोका जा सके।शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने बताया कि बताया कि कोई जानबूझकर सड़क पर बैठी गायों को टक्कर नहीं मारता है, लेकिन दूर से नजर न आने के कारण कई बार मवेशी हादसों का शिकार हो जाते है। 
इन मवेशियों को हादसों से बचाने के लिए उन्होंने यह मुहिम पिछले कई वर्षों  से करते आ रहे है। अभियान को सफल बनाने में शांता फाउंडेशन बिलासपुर के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी,रूपाली पाण्डेय, प्रिया गुप्ता,प्रितेश राठौर व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3