आज नित्या फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा माइंस प्रबंधक एवं नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा गया।
आज नित्या फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा माइंस प्रबंधक एवं नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा गया।
दल्लीराजहरा:- आज दिनांक:-21/04/2022 ,दिन:-गुरुवार को नित्या फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास जैन मित्तल एवं नित्या फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंद्रकांत चोपड़(बंटी) द्वारा दल्लीराजहरा माइंस के प्रबंधक तपन सूत्रधार एवं दल्लीराजहरा नगर पालिका निगम के अध्यक्ष शिबू नायर को ज्ञान सौपा गया जिसमे नित्या फाउंडेशन ने माइंस प्रबंधक तपन सुत्रधार एवं नगर पालिका निगम के अध्यक्ष शिबू नायर से दल्लीराजहरा एक मात्र सप्तगिरि पार्क के बहार बोर्ड पर लिखे अपशब्द को देख कर अनदेखा करने की बात एवं साथ ही दल्लीराजहरा के एक मात्र विशाल अर्जुन रथ की साफ़ सफाई को लेके एवं वहा फैले असामाजिक तत्व फैलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।नित्या फाउंडेशन द्वारा ज्ञापन में लिखा गया है की सप्तगिरि पार्क के बोर्ड में सप्तगिरि पार्क के जगह अपशब्द लिखे हुए थे जिसे आते जाते सभी लोग देखते है जोकि असमाजिक तत्व फैलता है और साथ ही में लगातार दल्लीराजहरा में अर्जुन रथ की सफाई नित्या फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा करी जा रही है लोगो को बताया जा रहा है की अर्जुन रथ की साफ़ सफाई की जाती है यह जगह एक सुन्दर सुशिल जगह है जहा परिवार के लोग आते जाते रहते है उसके बावजूद भी वहा लोग खुलेआम दारु,बीड़ी,सिगरेट,गांजा पीते है जिससे वहा परिवार लेके जाने से लोग घबराने लगे है वाह का माहौल खराब होते जा रहा है।कई बार नित्या फाउंडेशन द्वारा बी एस पी माइंस के प्रबंधक तपन सूत्रधार को ज्ञापन सौपा जा चूका है इस चीज़ के विरुद्ध जिसके बाद भी यह वहा प्रतिदिन होता है।नित्या फाउंडेशन के कहने पर और ज्ञापन सौपने के बाद बी एस पी प्रबंधक द्वारा मात्र एक माह देख रेख की गयी उसके बाद फिर से सब ढीले पड़ गए जब भी नित्या फाउंडेशन के के अध्यक्ष विकास जैन एवं उनकी टांके सदस्य कई बार जा चुके है प्रबंधक के पास लेकिन कोई कार्यवाही नही की जाती।ज्ञापन सौपने के बाद केवल कैमरा लगाने से काम नहीं होता वह बराबर जांच की जानी चाहिए और दोषी पाए जाने पर सख्ती बरतनी जरुरी है वरना लोग अपने परिवार वालो के साथ वह जाने से डरेंगे।दूसरी बात 26 जनवरी 2022 के पहले नगर पालिका द्वारा इस विशाल अर्जुन रथ में ग्रिलिंग कराइ गयी थी और ब्लॉक ब्रिक्स लगवा कर इस जगह को स्वच्छ बनाया गया था परन्तु दल्लीराजहरा के लोग ही वह जाकर वह लगी स्टील की चेयर को पत्थर से मारकर तोड़ने का प्रयास करते है वहा लगी ब्लॉक ब्रिक्स को निकल कर फेकते है और ब्लॉक ब्रिक्स को भी फेक फेक कर तोडा जाता है।
तीसरी और सबसे महत्त्वपूर्ण बात नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा द्वारा कुछ माह पूर्व विशाल अर्जुन रथ को गोल्डन और सिल्वर रंग पेंट किया गया था क्योकि वहा लोग अपना नाम लिख कर उस अर्जुन रथ की शोभा बिगाड़ रहे थे लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद भी लोग वहां कही न कही जगह देख कर उल्टा सीधा कुछ भी लिख देते है। दल्लीराजहरा वासियो से अपील है की कृपया ऐसे गन्दगी और अपनी हदे पार ना करे और बी एस पी माइंस के प्रबंधक एवं नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा से भी अपल है की वह लगे कैमरे की समय समय पर जांच कर वहा का ध्यान रखे।