डीएव्ही में कोविड -19 का टीकाकरण
दल्लीराजहरा |- स्थानीय डीएव्ही विद्यालय में आज 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों के टीकाकरण के तहत कक्षा 10 वीं से 12 वीं के कुल 317 छात्र - छात्राओं का टीकाकरण किया गया । विद्यालय में आज प्रातः विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका शर्मा की उपस्थिति में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ हुआ |
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य - विभाग की टीम आज प्रातः विद्यालय पहुंची । सर्वप्रथम मल्टीपर्पस हॉल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी विद्यालयीन बच्चों की काउंसलिंग कर टीकाकरण , पूर्व एवं पश्चात रखी जाने वाली सावधानियों के संदर्भ में विस्तार से समझाया पश्चात्