डीएव्ही में कोविड -19 का टीकाकरण

डीएव्ही में कोविड -19 का टीकाकरण

डीएव्ही में कोविड -19 का टीकाकरण

डीएव्ही में कोविड -19 का टीकाकरण


दल्लीराजहरा |- स्थानीय डीएव्ही विद्यालय में आज 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों के टीकाकरण के तहत कक्षा 10 वीं से 12 वीं के कुल 317 छात्र - छात्राओं का टीकाकरण किया गया । विद्यालय में आज प्रातः विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका शर्मा की उपस्थिति में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ हुआ |

 विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य - विभाग की टीम आज प्रातः विद्यालय पहुंची । सर्वप्रथम मल्टीपर्पस हॉल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी विद्यालयीन बच्चों की काउंसलिंग कर टीकाकरण , पूर्व एवं पश्चात रखी जाने वाली सावधानियों के संदर्भ में विस्तार से समझाया पश्चात्


 टीकाकरण महाभियान का शुभारंभ हुआ जो कि अनवरत ढंग से शाम 5 बजे तक चला । इस दौरान कुल 317 बच्चों का टीका करण किया गया । इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक अंजाम देने में बीएसपी के सुरक्षा विभाग ने अपना अमूल्य सहयोग दिया कोरोना के खिलाफ जंग के इस अभियान के तहत् टीकाकरण में विद्यालयीन सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अथक मेहनत करते हुए इस कार्यक्रम को बहुत सुव्यवस्थित ढंग से पूरा कर कोविड- प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए सफल बनाया । इसमें विद्यालयीन बच्चों सहित उनके पालकों ने अपना प्रसंशनीय सहयोग दिया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3