चालीहो महोत्सव को समिति द्वारा सादगी रूप में मनाने का निर्णय लिया गया
श्री सिंधु अमर धाम आश्रम श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा में चल रहे चालीहो महोत्सव को पूज्य संत श्री साईं लाल दास जी एवम बाबा गुरमुख दास सेवा समिति द्वारा सादगी रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें शोभा यात्रा को पूर्ण रूप से स्थगित किया गया है एवम दिव्य दर्शन को सीमित संख्या में करने का निर्णय लिया गया है तथा बाहर से आये हुए संत महात्माओं का कार्यक्रम यथावत रहेगा उनके दर्शन एवं सतसंग को यू ट्यूब एवं फेसबुक के माध्यम से लाइव किया जायेगा समिति द्वारा बाहर के अनुयाइयों और श्रद्धांलुओं से निवेदन किया गया हैं कि साईं जी एवं संत महात्माओं के दर्शन एवं सतसंग का आनंद फेसबुक एवं यू ट्यूब लाइव के माध्यम से ले एवं जीवन को सफल बनाकर पुण्य के भागी बने यह सम्पूर्ण जानकारी हमें बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के प्रमुख देव मलघनी द्वारा प्राप्त हुई हैं जय झूलेलाल
श्री विजय दुसेजा जी की खबर