बाबा टेऊराम सेवा मंडली नया साल आदिवासियों का संग मनाया
बाबा टेऊंराम सेवा मंडली जो आध्यात्मिक व धार्मिक कार्यों के साथ साथ समाज सेवा में भी अग्रसर रहती है इन्हीं सामाजिक सेवाओ के तारतम्य में आज नववर्ष का प्रथम दिवस ग्राम *बांकी घाट* के ग्रामीण परिवारों के साथ मनाया गया जिसमें ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चों बुजुर्गो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया -
हम होंगे कामयाब एक दिन की करतल ध्वनि के साथ शुरू हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत व नृत्य के पश्चात बुजुर्गो को कंबल , महिलाओं बहनों को साड़ी और शाल तथा बच्चो में खिलौनों का वितरण किया गया -
इस बृहद आयोजन में वरिष्ठ समाज सेविका रेखा आहूजा , सोनू पाहुजा , विवेक अग्रवाल , सुषमा अग्रवाल , रेखा पाहूजा , राजेश खरे , गिरीश श्रीवास्तव , अमर रोहरा व सतराम जेठमलानी का योगदान रहा -
ग्रामीण परिवारों की ओर से शिक्षक नारायण नायक , पंच विष्णु कैवर्थ तथा ग्राम सचिव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही
श्री विजय दुसेजा जी की खबर