सहारा ने गरीबों का सहारा छीना लाखों लोगों का पैसा फसा
साहारा इंडिया परिवार से पैसा दिलाने कलेक्टर से मांग की गई।
बिलासपुर जिला कलेक्टर जी के जनदर्शन में मसानगंज निवासी अमर कुमार रूपानी ने सहारा इंडिया परिवार में जमा पैसा का भुगतान करनें की मांग की गई। इस अवसर पर अमर कुमार रूपानी ने बताया कि साहारा कम्पनी में मुझ जैसै सौकडों लोगों का अनेकों रूपय फसा है जिसका तय समय हो जाने के बाद भी भुगतान नही दिया जा रहा जिसके कारण आम लोंगो को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड रहा है अत: माननीय कलेक्टर महोदय से मांग की गई है कि हमें जल्द से जल्द हमारे पैसे का भुगतान किया जाए
श्री विजय दुसेजा जी की खबर