शांता फाउंडेशन के द्वारा मकर संक्रांति के दिन अन्न दान किया गया
मकर संक्रांति का पर्व शुक्रवार को अमरकंटक के मंदिर प्रांगण एवं बिलासपुर शहर के विभिन्न मंदिरों में भिक्षुकों को अन्न दान कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम पूर्ण किया गया । इस मौके पर मंदिरों प्रांगण में जरुरुतमन्दों को सुबह से ही दान-पुण्य किये । कहीं गरीबों को कंबल भेंट किए गए तो कहीं निर्धनों को अन्न दान कराकर तिल-गुड़ खिलाया गया। वहीं शहर के प्रमुख मोहल्ला-चौराहा, बस स्टैंड, आदि पर पशुओं को चारा खिलाया गया।
शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी का कहना है कि हमें सेवा प्रतिदिन करनी है,अभी कोरोना महामारी फिर अपनी पैर पसार रही है हमारी संस्था पुनः काम मे लग गए है विशेष रूप से भिक्षुकों, जरुरुतमन्दों और
पशुओं पर विशेष ध्यान शांता फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान जय प्रकाश तिवारी,नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,प्राची सिंह ठाकुर,दानेश राजपूत उपस्थित रहे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर