युवा दिवस पर सम्मानित हुए टिकेश्वर साहू
बालोद - स्वामी विवेकानंद जी और राजमाता जीजा बाई के जयंती पर टिकरी अर्जुंदा मे आयोजित आजादी के 75वें अमृत महोत्सव जिले के 75 युवाओं का सम्मान किया गया।यह सम्मान समाज सेवा, कोरोना काल में सेवा,निशुल्क शिक्षा, स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले युवाओं का हुआ।नारागांव के टिकेश्वर साहू को यह सम्मान समाज सेवा, शिक्षा के क्षेत्र में अपने गांव के 35 युवाओं के साथ काम करने के लिए दिया गया।इस कार्यक्रम में पंकज चौधरी जी,वामन साहू,दिगेंद्र,निखिल तथा कार्यक्रम का निर्देशन छत्तीसगढ़ एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक कौशल गजेंद्र जी रहे।हरिभूमि,बाबा हरदेवलाल युवा संगठन,क्रीड़ा भारती खेल संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।