आम आदमी पार्टी बालोद इकाई ने पुष्प गुच्छ से किया महिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम जी का जिले में स्वागत
आम आदमी पार्टी बालोद इकाई ने पुष्प गुच्छ से किया महिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम जी का जिले में स्वागत
जिले में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने में सफल हो महोदया जी - दीपक आरदे
बालोद - आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष दीपक आरदे सहित जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,जिला प्रवक्ता गुमान साहू एवम पार्टी कार्यकर्ता अमित जी ने बालोद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया प्रज्ञा मेश्राम जी से सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ से उनका जिले में स्वागत किया एवम जिले में कानून व्यवथा ठीक करने हेतु आग्रह करते हुए।जिले में चल रहे अवैध व्यवसायों पर काबू पाने को लेकर चर्चा की।
प्रज्ञा मेश्राम जी ने आम आदमी पार्टी का धन्यवाद किया।