विद्या आश्रम में जरूरतमंद का सामान दीया सेवा एक नई पहल ने और मनाया छेरछेरा
गर्व से बांटने और दान लेने का पर्व है *छेरछेरा* जो की अच्छी फसल होने की खुशी का प्रतीक है -
छत्तीसगढ के इसी परम्परागत त्यौहार को समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के सदस्यों ने मंगला रोड स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो रामचंद्र दीक्षित , सतानंद तिवारी , शिव गुप्ता , शिव बराई व अन्य के बीच जाकर मिष्ठान , फल फूल दैनिक जरूरत की वस्तुएं यथा ब्रश पेस्ट, साबुन, नमकीन, बिस्कुट, केक, आलू बडा, तिल के लड्डू, आदि वितरित कर मनाया तत्पश्चात् रेलवे स्टेशन के आस पास खिचड़ी प्रसाद साथ मे तिल के लड्डू का वितरण किया गया इस नेक कार्य में संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा , सरोज अग्रवाल , शशि अग्रवाल , अर्पिता सोनी, व घनश्याम का मुक्त हस्त सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर