सेवा एक नई पहल के द्वारा कंबल व स्कूल के बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया

सेवा एक नई पहल के द्वारा कंबल व स्कूल के बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया

सेवा एक नई पहल के द्वारा  कंबल व स्कूल के बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया

सेवा एक नई पहल के द्वारा 
कंबल व स्कूल के बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया



          समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा पर्वतांचल में अवस्थित ग्राम *धनरास* में स्कूली बच्चों को स्वेटर बुजुर्गो को कंबल व शाला में पढ़ने वाली बच्चियों को रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण देने हेतु लायन्स क्लब सेन्ट्रल द्वारा प्रदत्त सिलाई मशीनें भेंट व सर्वाधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को मैडल से सम्मानित किया गया -

              कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से की गई इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि बिलासपुर आर्किटेक्ट एसोसियेशन के युवा पदाधिकारी विवेक यादव ने कहा कि शिक्षा वह हो जो रोजगार दे अन्यथा कागजी डिग्रिया आलमारी की शोभा बढ़ाती है -
              संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहां कि भविष्य में न केवल प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपितु उनके माता पिता का भी सार्वजनिक सम्मान किया जायेगा -

             इस नेक कार्य में स्कूल के शिक्षक गण व शिक्षिका दीप्ति दीक्षित ,  लायन चंद्रजीत होरा , सुनील चिमनानी , संगीता गुप्ता , ज्योति भोजवानी , संजना माखीजा तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3