होटल ग्रैंड अंबा के स्टाफ और मालिक के बेटे ने की सिंधी समाज की महिलाओं एवं पुरुषों से मारपीट

होटल ग्रैंड अंबा के स्टाफ और मालिक के बेटे ने की सिंधी समाज की महिलाओं एवं पुरुषों से मारपीट

होटल ग्रैंड अंबा के स्टाफ और मालिक के बेटे ने की सिंधी समाज की  महिलाओं एवं पुरुषों से मारपीट

होटल ग्रैंड अंबा के स्टाफ और मालिक के बेटे ने की सिंधी समाज की  महिलाओं एवं पुरुषों से मारपीट



होटल ग्रैंड अंबा बस स्टैंड बिलासपुर स्थित सिंधी समाज के मोहन जेसवानी के भतीजे की शादी थी 7 दिसंबर को सब कुछ अच्छा चल रहा था सब खुश थे  अचानक ऐसा किया  वाक्य हो गया जो खुशी को मातम  में बदल दिया कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि कोई होटल वाला उसका मालिक का बेटा अपने स्टाफ के साथ अपने ही ग्राहक मेहमान जिसे हिंदू धर्म में और भारतीय संस्कृति में अतिथि देवो भव का दर्जा दिया गया है यानी अतिथि भगवान का रूप होता है और ग्राहक को भी हम भगवान का रूप मानते हैं ऐसे  शांत सिंधी समाज की  महिलाओं बच्चों पुरुषों के साथ जघन्य  घटना घटी वाक्य दोपहर 3:00 और 3:30 बजे के आसपास की  है विवाद  पार्किंग के नाम से हुआ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौका ए वारदात पर नवीन जेसवानी दीपक विधानी कार  लेकर पहुंचे वहां के स्टाफ ने कहा कार आप हटाइए उन्होंने कहा सर 2 मिनट रुक जाइए  हमारे मेहमान आ रहे हैं उनको लेकर चले जाएंगे इस बात पर  बहस  हुई और जब 

 शादी में आए मेहमान घर वालों को  ये बात पता चली तो वे भी  बाहर आ गए माहौल  को शांत करवाने में लगे थे  इतने में  होटल के मालिक  उनका उनका मैनेजर व अन्य स्टाफ   साथ मिलकर  20 से 25 लो लोग टूट पड़े जिसमें समाज की महिलाएं व दीपक विधानी  नवीन जेसवानी  के साथ में  मारपीट की गई दीपक की कपड़े  फाड़ दिए गए महिलाएं जब  बीच बचाव करने करने पहुंची   तो उसके साथ भी हाथापाई की गई जब घटना के बाद मोहन जेसवानी और पीड़ित लोग सिविल लाइन थाना पहुंचे अपनी रिपोर्ट लिखवाने तो वहां के थाना प्रभारी व अन्य स्टाफ पहले तो टालमटोल करने लगा फिर कहने लगा कि हम मौका ए वारदात पर चेक करके आते हैं 4 घंटे से बैठे थे कि  रिपोर्ट लिखी जाए और मेडिकल चेकअप कराया जाए बार-बार रिक्वेस्ट करने के बाद समझाने के बाद भी इनके कानों में जूं तक नहीं गुजरी 4:00 बजे से रात के 10:00 बज  गए इस बीच में बिलासपुर शहर के विधायक शैलेंद्र पांडे जी वह समाज के वरिष्ठ लोग   सेंट्रल पंचायत के संरक्षक


 पदाधिकारी जन  देवीदास वाधवानी  डी डी अहूजा डॉक्टर ललित मखीजा  एल्डरमैन मोती थावरानी वह वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष गोपी ठारवानी  महेश पमनानी मुरली वाधवानी हरीश भगवानी नंदलाल पुरी शंकर मनचंदा शंकर नाग देव
 युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी
 व  विजय दुसेजा सदस्य बड़ी संख्या में थाना पहुंचे तब जाकर पुलिस वालों ने बेकसूर लड़के को जिसको बिठा के रखा था उसको छोड़ा ओर  जो गाड़ी टोचन खींचकर थाने में लाकर राखी थी उसे वापस ले जाने दी   और कहा कि रिपोर्ट लिखी जाएगी और मेडिकल चेकअप भी होगा  कल  इस घटना ने शहर के वातावरण को अशांत कर दिया है   वैसे भी     सिंधी  समाज  शांत वह बिजनेसमैन मिलनसार सभ्य समाज में   सबसे प्रथम नंबर पर आता है आज तक ऐसी घटना समाज के लोगों के साथ नहीं  घटी है प्रथम बार है  कि ऐसी  जघन्य घटना

 घटी होटल के मालिक के बारे में कहा  जाता है कि वह भी शांत स्वभाव के मालिक हैं पर कल की घटना से  पता चल गया ये किस पर्वती के लोग हैं जो लोग अपने ग्राहक के साथ ऐसा सलूक करते है तो  बाहर में अन्य लोगों के साथ क्या करते होंगे जैसे यह खबर सिंधी समाज में फैली  सब ने विरोध किया है और इस घटना में शामिल सभी लोगों पर  कार्रवाई की जाए और  इस घटना  की  कड़े   शब्दों में निंदा की है  अन्य शहर से भी समाज के लोगो कि   प्रतिक्रिया सामने आ रही है और कह रहे हैं कि आज पूरा सिंधी समाज बिलासपुर के इस पीड़ित परिवार  के साथ है छत्तीसगढ़ सिंधी पत्रकार संघ ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है वह दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले उनकी गिरफ्तारी हो इसकी मांग करता है

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3