राजेश खरे का किया महापौर ने सम्मान
महामहिम भूतपूर्व राष्ट्रपति महोदय डा राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर बिलासपुर कायस्थ समाज द्वारा ऑक्सिजन मेन नाम से विख्यात कोरोना काल से लेकर आज पर्यन्त नित दिन ऑक्सिजन सिलेंडर व ऑक्सिजन कंस्ट्रेटर की निशुल्क सेवाएं देने वाले समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के सदस्य *राजेश खरे* को *कोरोना योद्धा* सम्मान से सम्मानित किया गया -
महापौर रामशरण यादव जी व क्रेडाई अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव जी द्वारा सम्मान से विभूषित राजेश खरे ने इस सम्मान को संस्था सेवा एक नई पहल के संस्थापक सतराम जेठमलानी और अर्धांगिनी प्रियंका खरे व परिवार के सदस्यों तथा समाज के वरिष्ठ व युवा साथियों को समर्पित करते हुए कहा कि उन्हीं के सहयोग सानिध्य और प्रोत्साहन से यह कार्य सफलता पूर्वक होता रहा है इस कार्य में राजेश खरे के सहयोगी कदम फाउंडेशन के सुनील आडवाणी व सुनील तोलानी तथा राजिन्दर सिंह मथारु , पीयूष गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी राजेश भाई आपातकालीन सेवाए शहर वासियों को जरुरत पर मुहैय्या करवाते रहेंगे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर