अमृतवेला परिवार के द्वारा ओखद नाम वाणी का पाठ करेंगे
बाणी गुरू गुरू है बाणी
गुरू की प्यारी साध संगत जी..आप सभी को बताते हुए खुशी हो रही है की
दिनांक 5/12/2021 दिन रविवार को पुनः एक साथ *1313* संगत मिलकर सरब रोग का औखद नाम वाणी का पाठ रात्रि 8.30pm(दुःखों को हरने वाली वाणी) का पाठ एक साथ सारी संगत मिलकर अमृतवेला परिवार के स्थान (नवनिर्मित गुरुद्वारे ) में करेंगे इस एक वाणी में सारी गुरुबानी के 1430 अंगो की सारी शक्ति समायी हुई है इस वाणी को निरंतर सुनने से शारीरिक मानसिक और आत्मिक रोगों से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है
सारी संगत से वेनती है कि वे खुद पूरे परिवार के साथ इस पाठ में हाज़िरी भरेंगे और अधिक से अधिक आसपास के लोगों को अमृतवेला और गुरू की वाणी से जोड़ेंगे क्योंकि जोड़ने से बड़ा कोई पुण्य नई होता
नोट— तत्पच्चात गुरू का लंगर भी रखा गया है।
अमृतवेला जरुर सम्भाले ये गुरु का हुक्म है और हमारी वेनती है सारी साध संगत को
स्थान- वार्ड न.-14 गुरुद्वारा चकरभाठा विनीत- समस्त अमृतवेला परिवार चकरभाटा
अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है
अरुण निहालनी-9039400003
रविपंजवानी-9827178847
मंजीत मेहरचंदानी- 9827993987
हरीश पंजवानी- 9300833932
गोविंद बत्रा- 9827930979
श्री विजय दुसेजा जी की खबर