काँग्रेसी पार्षद ...पद से इस्तीफा दे - अभिषेक

काँग्रेसी पार्षद ...पद से इस्तीफा दे - अभिषेक

काँग्रेसी पार्षद ...पद से इस्तीफा दे - अभिषेक

काँग्रेसी पार्षद ...पद से इस्तीफा दे - अभिषेक


वार्ड की जनता ने वार्ड की समस्याओं के निराकरण और विकास कार्यों के लिए पार्षद चुना है, अवैध कब्जा और अवैध  निर्माण के लिए नहीं - अभिषेक


शासकीय भूमि पर काँग्रेसी पार्षद का कार्यालय निर्माण, उड़नदस्ता की टीम ने किया तोड़फोड़,


दुर्ग, छत्तीसगढ़ , दिनांक 13 दिसंबर 2021। भारतीय जनता पार्टी  वार्ड 19 नंबर ....के छाया पार्षद व उत्कल क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष अभिषेक टंडन ने वार्ड  क्रमांक 19 के पार्षद श्री.. काशी रात्रि के द्वारा शासकीय भूमि पर  अवैध रूप से कब्जा कर अवैध कार्यालय निर्माण को उड़नदस्ता टीम के द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा जनता ने वार्ड की जनता ने अपने मूलभूत समस्या बिजली, पानी, सड़क शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास कार्य के लिए पार्षद को चुना है, अवैध कब्जा करते हुए शासकीय भूमि पर निर्माण करने के लिए नहीं।  उड़नदस्ता की टीम ने अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ कर पार्षद को आईना दिखा दिया है, एक जनप्रतिनिधि को इस प्रकार का आचरण शोभा नहीं देता, एक जनप्रतिनिधि होकर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करने के बजाय,  कब्जा करना न सिर्फ असामाजिक कृत्य है बल्कि एक अपराध भी है। पार्षद को अपने इस कृत्य के लिए वार्ड की जनता से माफी माँगते हुए तत्काल अपने पार्षद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3