स्वच्छ सर्वेक्षण में पुरस्कार जीतने पर डी-मैक ने किया चिखलाक़सा पंचायत के सफाई मित्रों का सम्मान
भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में चिखलाकसा नगर पंचायत ने सभी मानकों पर खरा उतर सर्वेक्षण सूची में अपना नाम दर्ज करा पुरस्कार जीता। इस उपलब्धि पर दल्ली राजहरा के डी-मैक डांस क्लास के द्वारा चिखलाकसा नगर पंचायत में कार्यरत सफाई मित्रों का सम्मान साड़ी एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। डी-मैक के संचालक विजय बोरकर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता है. इसमें देशभर के निकायों का सर्वे किया
जगह-जगह डस्टिबन रखवाए गए हैं। ताकि लोग कचरा इधर-उधर न फेंकें। साथ ही घरों में कचरा रखने के लिए डस्टबिन दिए गए हैं। स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत के सभी अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां व स्वच्छता कर्मी भी विशेष निगरानी रखते हैं डी-मैक परिवार इन सभी का दिल से आभार व्यक्त करता है। कार्यक्रम के दौरान डी-मैक संचालक विजय बोरकर, एम एस श्रीजीत, पार्षद ब्रिज नेताम, सपन जेना, मधु, सौरभ जैन, प्रवीण उपस्थित थे।
