जरूरतमंद लोगों को कंबल और साड़ी वितरण किया गया सेवा एक नई पहल की ओर से
बिलासपुर से 65 किलोमीटर दूर ग्राम फुलवारी पारा में आज सेवा एक नई पहल की टीम ने अपने शिक्षा के प्रति जागरुकता अभियान के तहत गांव के बच्चों को मास्क , रंग बिरंगी , खिलौने , केक , चाकलेट छात्र छात्राओं को जूते मौजे , स्कूल ड्रेस , स्वेटर , पेन , ग्रामीण महिलाओ को कंबल , साड़ियां पुरुषो को लुंगी तथा नारी शक्ति टीम को मांदर भेंट किया गया -
इस अवसर पर मां सरस्वती की आराधना करते संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने मां सरस्वती से समस्त विश्व की सुख शांति की कामना की -
इस नेक कार्य में डा अजीत मिश्रा , रविंद्र सिंग हूरा , इशिका अग्रवाल , विजय प्रितवानी , नीतू लधानी , लता जैसवानी , गुड्डी नामदेव , संगीता , वर्षा व रत्नेश गुप्ता का सक्रिय सहयोग रहा -
कार्यक्रम पश्चात् समन्वयक नारायण नायक जी ने स्कूल के शिक्षक कुबेर शर्मा , पंच विष्णु कैवर्त्य संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी व राजेश खरे जी का आभार व्यक्त किया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर