धन गुरु नानक दरबार में 290 लोगों ने वैक्सीन लगवाई

धन गुरु नानक दरबार में 290 लोगों ने वैक्सीन लगवाई

धन गुरु नानक दरबार में 290 लोगों ने वैक्सीन लगवाई

धन गुरु नानक दरबार में 290 लोगों ने वैक्सीन लगवाई


धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहीरियां सिंह साहब जी
भक्त कंवर राम नगर कॉलोनी स्थित दरबार में करोना महामारी के बचाव हेतु लोगों को निशुल्क टीकाकरण अभियान के तहत पांच  दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया दरबार के सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि पांच दिवसीय निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन


 किया गया है आज तीसरे दिन  तक 290 लोगों ने वैक्सीन अभी तक लगा चुके हैं, जिसमें 18 प्लस से  85 साल तक के लोगों को टीका पहला डोज और दूसरा डोज लगाया गया शिविर में दोनों वैक्सीन मौजूद हैं को वैक्सीन एवं कोवीशिल्ड भी मौजूद है ताकि कोई भी आदमी वापस ना जा सके इसीलिए दोनों वैक्सीन की व्यवस्था की गई है शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करोना कि इस लड़ाई में भागीदार बने और टीका लगवाया
धन गुरु नानक दरबार हमेशा सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती आई है और आगे भी निभाती  रहेगी इससे पहले भी कई बार निशुल्क वैक्सीन शिविर  लगवाने का दरबार साहब में आयोजन कर चुके हैं
एक तरफ

गुरु की भक्ति चल रही है दूसरी तरफ जरूरतमंद  लोगों को भोजन कराया जा रहा है तीसरी और करोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए निशुल्क वैक्सीन  शिविर का आयोजन किया गया है
धन्य है ऐसी दरबार और ऐसे सेवादारी जो ऐसे देश  हित के कार्य में लगे हुए हैं जो गुरु की भक्ति के साथ सिमरन के साथ लोगों की सेवा भी कर रहे हैं 
शिविर कल और परसो 2 दिन और रहेगा जिस किसी को भी वैक्सीन लगवानी हो वह दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी जी से संपर्क कर सकते हैं
इस पूरे आयोजन सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी डॉ हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी पार्षद विजय यादव विकी नागवानी  रमेश भगवानी चंदू मोटवानी विजय दुसेजा जगदीश जगियासी गंगाराम सुखीजा बलराम रामानी राजेश माधवानी राजू धामेचा लक्ष्मण दयलानी  दिलीप वाधवानी संजय चावला विशाल डोडवानी सुमित खेराज देवराज भोजराज नारवानी मेघराज नारा अशोक सुखीजा आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3