धन गुरु नानक दरबार में 290 लोगों ने वैक्सीन लगवाई
धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहीरियां सिंह साहब जी
भक्त कंवर राम नगर कॉलोनी स्थित दरबार में करोना महामारी के बचाव हेतु लोगों को निशुल्क टीकाकरण अभियान के तहत पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया दरबार के सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि पांच दिवसीय निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन
धन गुरु नानक दरबार हमेशा सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती आई है और आगे भी निभाती रहेगी इससे पहले भी कई बार निशुल्क वैक्सीन शिविर लगवाने का दरबार साहब में आयोजन कर चुके हैं
एक तरफ
गुरु की भक्ति चल रही है दूसरी तरफ जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है तीसरी और करोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए निशुल्क वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया है
धन्य है ऐसी दरबार और ऐसे सेवादारी जो ऐसे देश हित के कार्य में लगे हुए हैं जो गुरु की भक्ति के साथ सिमरन के साथ लोगों की सेवा भी कर रहे हैं
शिविर कल और परसो 2 दिन और रहेगा जिस किसी को भी वैक्सीन लगवानी हो वह दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी जी से संपर्क कर सकते हैं
इस पूरे आयोजन सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी डॉ हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी पार्षद विजय यादव विकी नागवानी रमेश भगवानी चंदू मोटवानी विजय दुसेजा जगदीश जगियासी गंगाराम सुखीजा बलराम रामानी राजेश माधवानी राजू धामेचा लक्ष्मण दयलानी दिलीप वाधवानी संजय चावला विशाल डोडवानी सुमित खेराज देवराज भोजराज नारवानी मेघराज नारा अशोक सुखीजा आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर