पंकज जैन की मेहनत रंग लाई,ग्रामीणों ने की खूब बढ़ाई
बालोद (डौंडी लोहारा) - वनांचल ग्राम पंचायत अरजपुरी में ग्रामीण जन पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए अत्यधिक परेशान थे।ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों से आशा की लेकिन कार्य पूर्ण नही हुआ तभी पंकज जैन को इसकी जानकारी दी और पंकज जैन ने मूलभूत सुविधा को महत्व देते हुए देर रात तक लड़ाई लड़ी जिसमे ग्रामीण जन भी सामिल रहे। अंततः यह कार्य पूर्ण हुआ और ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 13 में बोर के स्थान पर बोरिंग संचालित किया गया एवम सभी ग्रामीण बहुत हर्ष उल्लास के साथ पंकज जैन को दूरभाष यंत्र के द्वारा बधाई दिए एवम उनकी बढ़ाई भी की,आने वाले समय में हम आपका समर्थन अवश्य करेगें एवम आप जैसे युवा प्रत्याशी को चुन कर गांव में विकास कार्य करवाने का भरोसा भी जताया।