महाविद्यालय दल्ली राजहरा की विभिन समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन
विगत कई वर्षों से लंबित मांगो लेकर एक बार पुनः एनएसयूआई छात्र संगठन ने जिला कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के तरफ ध्यान आकर्षित करवाया छात्र संगठन की प्रमुख मांगे थी कि महाविद्यालय में अतिरिक्त भवन का निर्माण करवाया जाए जिससे आने वाले समय मे छात्रों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े क्योंकि पूर्व में बनाये गए कमरे अब पूरी तरह से जजर्र हो चुकी है ,महाविद्यालय में छात्रों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था की जाये , महाविद्यालय में डीसीए ,पीजीडीसीए के छात्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर की व्यवस्था की जाए ,शौचालय की व्यवस्था, महाविद्यालय में जजर्र पड़े साईकल स्टैंड के जीणोद्धार का कार्य करवाया जाए जिससे छात्र छात्राओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े
उक्त मांग पत्र सौपने वालो में प्रमुख रूप से NSUI के विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन , विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश यादव , NSUI के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ,ब्लॉक उपाध्यक्ष अभय ,ब्लॉक सचिव निहाल उके , रवि रंगारी , डोमेंद्र कृपाल , कुलेश्वर , आकाश सिंह , कुलदीप साहू , हेमंत पटेल , अंकुश ठाकुर , रोहन , निखिल कड़पती , एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे