ग्राम भंवरमरा में ग्रामीणों ने किया आंदोलन,आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

ग्राम भंवरमरा में ग्रामीणों ने किया आंदोलन,आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

ग्राम भंवरमरा में ग्रामीणों ने किया आंदोलन,आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

ग्राम भंवरमरा में ग्रामीणों ने किया आंदोलन,आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन


सड़क की हालत,कांग्रेस सरकार का कार्य की प्रगति को दर्शाता है - कामता प्रसाद भंडारी
कांग्रेस सरकार के तीन साल शासन काल में सड़कों की हालत इतनी खराब,मानो कांग्रेस सरकार के कार्य - पंकज जैन
हम तो परेशान होगए है ऐसे राजनेताओं से को कोई काम नहीं कर सकते - ग्रामीण


बालोद (डौंडी लोहारा) - वनांचल ग्राम भंवरमरा के मुख्य मार्ग की हालत की जर्जर होने से ग्रामीणों के साथ आने जाने वाले लोगो को भी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है,सड़क की हालत से परेशान ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी जिला सचिव कामता प्रसाद भंडारी को परेशानियों से अवगत कराया।
कामता प्रसाद भंडारी को समस्या पता चलते ही ग्रामीणों के साथ सड़क के किनारे आंदोलन किया गया जिसमे उन्होंने आने जाने वालों को पूछा की आप कांग्रेस सरकार के दिए गए इस नवनिर्मित तालाब से कैसा अनुभव कर रहे है।तीन साल के मेहनत भरे शासन काल में कांग्रेस सरकार ने यह नवनिर्मित तालाब आप सभी को भेंट किया है।तब आने जाने वाले एवम ग्रामीणों का कहना रहा की हम तो परेशान है ऐसे नेताओ से और इनकी राजनीतियो से।

आप जिला सचिव ने कहा सड़क की हालत बता रही है कांग्रेस सरकार के तीन साल के शासन काल में प्रगति कार्य क्या किए है,और रही बात क्षेत्रीय विधायिका की तो मंत्री महोदया को समस्याओं में ध्यान देने का समय नहीं होगा क्योंकि उन्हें जनता की समस्या की नही बल्कि अपनी कुर्सी की चिंता ज्यादा है।

आम आदमी पार्टी जिला मिडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा की कांग्रेसियों के तीन साल शासन काल कैसा रहा यह देखना है तो आइए और देखिए भंवरमरा मुख्य मार्ग को,इससे आप जान जायेंगे की कांग्रेस सरकार ने तीन सालों में जनता को क्या दिया और जनता के लिए व्यवस्थाओं को अस्त व्यस्त करने के अलावा कुछ और नहीं किया है।

इस आंदोलन में चंद्रभान साहू धर्मेंद्र पिंटू साहू धर्म साहू रोहित भंडारी सहित बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3