सेवा एक नई पहल के द्वारा स्कूल के बच्चों को ड्रेस खिलौने खाने का सामान वितरण किया गया
अरपा भैसाझार के पास अंत सलिला मां अरपा के सुरम्य तट पर बसे *धनुहार* परिवारों के गांव *चांदा पारा* में आज सेवा एक नई पहल की टीम ने अपने शिक्षा के प्रति जागरुकता अभियान के तहत गांव के बच्चों को मास्क , रंग बिरंगी , खिलौने , केक , चाकलेट छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस , स्वेटर , पेन , ग्रामीण महिलाओ को कंबल , साड़ियां पुरुषो को लुंगी तथा अन्य ग्राम वासियों को कपड़े और युवा शक्ति को क्रिकेट की टी शर्ट प्रदान की गई -
इस अवसर पर मां सरस्वती की आराधना करते संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने मां सरस्वती से समस्त विश्व की सुख शांति की कामना की -
इस नेक कार्य में विक्की वाधवानी , पावनी , निशा , मधु मोटवानी , राकेश अडवाणी , बॉबी दत्ता , इशिका अग्रवाल , मुकेश पमनानी , सन्तोष प्रजापति का सक्रिय सहयोग रहा -
कार्यक्रम पश्चात् शिक्षक नारायण नायक जी ने स्कूल के शिक्षको गोविन्द तिवारी , देशवार सर , पंच विष्णु कैवर्त्य संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी व राजेश खरे जी का आभार व्यक्त किया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर