धन गुरु नानक सारा जग तारया

धन गुरु नानक सारा जग तारया

धन गुरु नानक सारा जग तारया

धन गुरु नानक सारा जग तारया 



धन गुरु नानक दरबार डेरा संत थहिरिया सिंह दरबार जरा भाटा सिंधी कॉलोनी स्थित मैं श्री गुरु नानक देव जी के 552  वे प्रकाश उत्सव के अवसर पर विगत 7 दिनों से अमृत वेले 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जा रही थी जो शहर के अलग-अलग वार्ड में मोहल्लों में भ्रमण करते हुए वापस दरबार साहब पहुंच रही थी इसी कड़ी में आज सातवें दिन भव्य रुप से प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सबसे आगे उठ चल रहे थे उसके बाद धुमाल पार्टी बैंड बाजे के साथ चल रही थी उसके पीछे भव्य रथ में बाबा मेहरबान सिंह जी की  बड़ी सुंदर फोटो रखी हुई थी वह दूसरे रथ में  धन धन गुरु नानक देव जी की फोटो रखी हुई थी उसके पीछे  

भव्य फूलों से सजा हुआ रथ  में  गुरु ग्रंथ साहब विराजमान थे उसके पीछे भक्तजन पानी का छिड़काव कर के  झाड़ू लगाते हुए साफ सफाई करते हुए चल रहे थे
उसके पीछे सिख धर्म के ध्वज को उठाएं व गुरु के पंज प्यारे चल रहे थे

साथ संगत और बाहर से आए ग्रुप प्रेमी कीर्तन भजन करते हुए चल रहे थे लगभग 2 किलोमीटर लंबी प्रभात फेरी थी जो जरा भाटा  राजेंद्र नगर चौक बृहस्पति बाजार देवकीनंदन चौक पुराना सरकंडा पुल महामाया चौक नया फुल होते हुए वापस दरबार पहुंची जहां जहां से यह प्रभात फेरी निकली जगह जगह इसका सभी धर्म और समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया देवकी नंदन  चौक में सिंधी सेंट्रल  पंचायत  पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग महिला विंग पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य जन सामाजिक संस्थाओं के सदस्य जन बड़ी संख्या में इस भव्य सुंदर अद्भुत प्रभात फेरी का आतिशबाजी करके फूलों की वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया 

दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी जी के द्वारा अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई एवं वरिष्ठ जनों का शाल पहनाकर सम्मान किया गया
जिनमें प्रमुख थे पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक डॉक्टर ललित मखीजा
डीडी आहूजा किशोर गेमनानी
अध्यक्ष पी एन बजाज
कार्यकारी अध्यक्ष धनराज आहूजा महामंत्री कमल बजाज
एवं पदाधिकारी गण मनोहर पमनानी राकेश चौधरी नंद लाल पुरी  श्रीचंद टहलयानी हरीश प्रीत वाणी
सुनील आहूजा सुनील लालवानी राजा जेसवानी
विनोद मेघानी वार्ड पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियाणी उमेश भावनानी मोती मखीजा गोपी ठारवानी सतीश लाल हरीश भागवानी महेश पमनानी पदाधिकारी  हीरालाल सिदारा
विजय दुसेजा गवालू पाहुजा रमेश मोटवानी विकास कुकरेजा
बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन युवा महिला उपस्थित थी


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3